Telegraph Times
Gaurav Kochar
महोबा: शादी का झांसा देकर युवक पिछले चार साल से युवती के साथ अनैतिक संबंध बना रहा है और शादी के लिए कहने पर 15 लाख रुपये की मांग कर रहा है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस आरोपित समेत उसके भाई और पिता पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता ने पुलिस शिकायती पत्र दे बताया कि चार साल पहले उसकी मुलाकात करहराकलां निवासी जीतेंद्र से हुई थी। जो कि शादी का झांसा देकर जनपद मुख्यालय में कमरे में लेजाकर छेड़खानी कर उसके साथ अनैतिक संबंध बनाए हैं। तो वहीं पीड़िता के द्वारा शादी के लिए कहने पर आरोपित दहेज के रूप में 15 लाख रुपये की मांग करने लगा। जिसके बाद आर का भाई और पिता के द्वारा भी 15 लाख रुपये की मांग पूरी होने के बाद शादी करने की बात कही जा रही है। उनका कहना है कि जब पैसा दोगे तभी शादी करेंगे।
शनिवार को सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह ने बताया कि मामले को लेकर तहरीर के आधार पर आरोपित जीतेंद्र व उसके पिता वृंदावन और उसके भाई के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कि गया है। मामले की विवेचना एसआई गौरव चौबे के द्वारा की जा रही है।