जोधपुर AIIMS की नर्सिंग ऑफिसर डिंपल ने वीडियो कॉल पर सुसाइड किया, पति से थी अनबन
Edited By : गौरव कोचर
अप्रेल 01, 2025 11:22 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
जोधपुर:राजस्थान के जोधपुर में AIIMS की नर्सिंग ऑफिसर डिंपल चितारा ने आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त वह अपने बॉयफ्रेंड यश शाखला से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। डिंपल शादीशुदा थी लेकिन पति से अनबन के चलते अलग रह रही थी।
पिता ने पुलिस में दी रिपोर्ट
गुजरात निवासी डिंपल के पिता राजू भाई ने बासनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के मुताबिक, डिंपल जोधपुर AIIMS में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत थी और महादेव नगर बासनी में किराए के मकान में रहती थी। 30 मार्च की शाम करीब 3 बजे डिंपल की साली ने फोन कर दुर्घटना की सूचना दी।
वीडियो कॉल पर थी, बॉयफ्रेंड ने सहेलियों को दी जानकारी
घटना के समय डिंपल अपने बॉयफ्रेंड यश शाखला से वीडियो कॉल पर थी। यश ने ही डिंपल की सहेलियों को फोन कर उसे चेक करने के लिए कहा। जब सहेलियां कमरे में पहुंचीं, तो देखा कि डिंपल फंदे से लटकी हुई थी।
सहेलियों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन बचा नहीं सके
डिंपल की रूममेट ने उसे तुरंत फंदे से उतारा और जोधपुर AIIMS अस्पताल पहुंचाया, जहां CPR देकर बचाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक डिंपल की मौत हो चुकी थी।
चार साल पहले हुई थी शादी, पति से रह रही थी अलग
डिंपल के पिता ने बताया कि उसकी शादी चार साल पहले पालनपुर निवासी जेनीस बोरवाल से हुई थी। शादी के डेढ़ साल बाद वह पति से अलग रहने लगी थी। दो साल से डिंपल जोधपुर AIIMS में नौकरी कर रही थी।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों की तहकीकात में जुटी है।