जोधपुर में साइबर ठगी का बड़ा खुलासा: 300 फर्जी सिम से 50 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार
Edited By: गौरव कोचर
मार्च 17, 2025 16:50 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
जोधपुर:
राजस्थान के जोधपुर में साइबर ठगी के एक बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़ हुआ है। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की वेस्ट टीम ने सोमवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी सिम कार्ड सक्रिय कर साइबर ठगों को उपलब्ध कराते थे। आरोपियों की पहचान राहुल कुमार झा और मोहम्मद इकबाल के रूप में हुई है।
50 लाख की साइबर ठगी का पर्दाफाश
पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजर्षि राज ने बताया कि इन दोनों आरोपियों ने अब तक करीब 300 फर्जी सिम कार्ड भरतपुर और मेवात की साइबर ठगी गैंग को सप्लाई किए हैं। इन सिम कार्ड्स के जरिए 50 लाख रुपये की ठगी का पता चला है।
ऐसे करते थे फर्जीवाड़ा
- आरोपी सिम रिटेलर राहुल कुमार झा पहले व्यक्ति को तीन-चार बार अपनी शॉप पर बुलाता था।
- प्रक्रिया पूरी न होने का बहाना बनाकर कई बार फिंगरप्रिंट और अन्य दस्तावेज जुटाता था।
- एक ही व्यक्ति के नाम पर चार से पांच सिम कार्ड सक्रिय कर दिए जाते थे।
- इन फर्जी सिम कार्ड्स को साइबर ठगों को ऊंचे दामों पर बेच दिया जाता था।
-
Image by soshal media
आरोपियों से भारी मात्रा में सामग्री बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में सामग्री बरामद की है:
- 104 सिम कार्ड
- 31 मोबाइल फोन
- 2 फिंगरप्रिंट मशीनें
- 1 चेकबुक और 5 एटीएम कार्ड
- 9 हस्ताक्षर युक्त खाली चेक, आधार कार्ड, पैन कार्ड और हिसाब की डायरी
कैसे हुआ खुलासा?
बासनी थाना अधिकारी नितिन दवे और हेड कांस्टेबल प्रेम चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
- पुलिस को सूचना मिली थी कि सिम रिटेलर राहुल झा फर्जी आईडी पर सिम जारी कर रहा है।
- जांच में पाया गया कि एक ही व्यक्ति के नाम से 4-5 सिम कार्ड सक्रिय हैं।
- तकनीकी विश्लेषण और पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
आगे की जांच जारी
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि इस सिंडिकेट से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा सके। इसके अलावा यह भी जांच की जा रही है कि इन फर्जी सिम कार्ड्स का उपयोग और किन-किन साइबर अपराधों में हुआ है।
सतर्क रहें और सावधान रहें
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि सिम कार्ड खरीदते समय अपनी पहचान और दस्तावेजों का सही सत्यापन करवाएं। गलत तरीके से सिम जारी करने वालों की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।