जैसलमेर में रंगारंग मरु महोत्सव की शुरुआत

भावेश जांगिड़
टेलीग्राफ टाइम्स
10 फरवरी
जैसलमेर: स्वर्णनगरी जैसलमेर में विश्व विख्यात मरु महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को भव्य और रंगारंग कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। आयोजन की शुरुआत नगर सेठ माने जाने वाले जन आराध्य श्री लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर में सुबह मंगला आरती के साथ हुई।

सुबह 9 बजे गठसीसर सरोवर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई शहीद पूनम सिंह स्टेडियम पहुंची। शोभायात्रा में बीएसएफ के सजे-धजे ऊंट विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। शोभायात्रा के समापन के बाद स्टेडियम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें मिस्टर डेजर्ट, मिस मूमल, साफा बांधो प्रतियोगिता, मूंछ प्रतियोगिता और मूमल महेंद्र जैसी रोचक प्रतियोगिताएं शामिल रहीं। मिस्टर डेजर्ट और मिस मूमल प्रतियोगिता को लेकर युवक-युवतियों में खासा उत्साह देखने को मिला।

इसी कड़ी में शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आर्ट एंड क्राफ्ट बाजार का उद्घाटन किया गया, जिसमें स्थानीय हस्तशिल्प और कलात्मक वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया, जहां पारंपरिक और राजस्थानी व्यंजनों का लुत्फ उठाया गया। कठपुतली शो, मैजिक शो और लोक कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुतियां भी दी गई।

सांध्यकालीन कार्यक्रमों में ख्याति प्राप्त कलाकार कुटले खां ने लोकगीतों और भजनों की शानदार प्रस्तुति दी, वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध गायिका ज्योति नूरा ने भी अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

रायपुर में धूमधाम से मनाई महर्षि पाराशर जयंती

राजस्थान  रायपुर में धूमधाम से मनाई महर्षि पाराशर जयंती Edited By:...

भारत की सैन्य ताकत पर पूरा विश्वास: सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने पाकिस्तान को चेताया

राजस्थान भारत की सैन्य ताकत पर पूरा विश्वास: सैयद नसीरुद्दीन...

एक रुपये में रचाई शादी, मोनू बैरवा ने दिया समाज को दहेजमुक्त विवाह का संदेश

जयपुर राजस्थान  एक रुपये में रचाई शादी, मोनू बैरवा ने...