Telegraph Times
Gaurav Kochar
जैसलमेर : राजस्थान के जैसलमेर जिले में बुधवार को जीएसटी की छापेमारी से कारोबारियों की बेचैनी बढ़ गई. जैसलमेर इस समय सैलानियों से गुलजार है. यह शहर के कारोबारियों की कमाई का महीना है. इस बीच बुधवार को जयपुर से पहुंची स्टेट जीएसटी की टीम ने शहर के एक फेमस आर्ट एंड क्राफ्ट शोरूम पर छापेमारी की. जीएसटी टीम की छापेमारी की खबर शहर में फैलते ही कारोबारियों में हड़कंप मच गया. हालांकि अभी इस कार्रवाई के बारे में बहुत ठोस रूप में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
सोनार किले की पार्किंग में स्थित है फेमस शोरूम
मिली जानकारी के अनुसार जैसलमेर शहर के सोनार किले की पार्किंग में स्थित प्रसिद्ध “जैसलमेर आर्ट एंड क्राफ्ट” शोरुम पर बुधवार को राज्य जीएसटी (SGST) की टीम ने दबिश दी. यह कार्रवाई जीएसटी चोरी की शिकायतों के मद्देनज़र की गई. टीम का नेतृत्व जैसलमेर की जीएसटी अधिकारी पंकज पंवार ने किया.
शहर के फेमस हैंडीक्राफ्ट है वो दुकान
जिस शोरूम में जीएसटी की टीम ने दबिश दी, वहां हस्तशिल्प (हैंडीक्राफ्ट) के साथ-साथ शॉल और अन्य वस्त्रों की बिक्री होती है. न्यू ईयर पर जैसलमेर में लाखों की तादात में सैलानी आए थे और उन्होंने जमकर हैंडीक्राफ्ट की खरीदारी भी की. वहीं सैलानियों की भारी भीड़ के चलते जैसलमेर में व्यापारिक गतिविधियां तेज़ हुई हैं. ऐसे में सैलानियों द्वारा की गई जमकर ख़रीदारी पर जीएसटी चोरी की आशंका जताई जा रही है.
जीएसटी टीम ने अभी दी ठोस जानकारी
हालांकि, राज्य जीएसटी टीम ने फिलहाल किसी भी प्रकार की जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया है. सर्वे की प्रक्रिया अभी भी जारी है और इसके समाप्त होने के बाद ही जीएसटी चोरी के बारे में स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. इस कार्रवाई के दौरान शहर में जीएसटी टीम की दबिश को लेकर व्यापक चर्चा का दौर जारी है.
जीएसटी की छापेमारी को लेकर कई तरह की चर्चा
व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों में इस घटना को लेकर उत्सुकता बनी हुई है. स्थानीय स्तर पर इसे राज्य जीएसटी की बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि यह शिकायत पर सर्वें की कार्यवाही है. जैसलमेर आर्ट एंड क्राफ्ट शोरूम पर हो रही इस जांच के नतीजे आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि जीएसटी चोरी के आरोप कितने सही हैं?