Telegraph Times
Gaurav Kochar
जयपुर:जयपुर विकास प्राधिकरण जोन-13 में निजी खातेदारी करीब 32 बीघा कृषि भूमि पर नवीन अवैध कॉलोनी को प्रारंभिक स्तर पर ही ध्वस्त किया गया। जोन-03 में लालकोठी योजना में लक्ष्मी मंदिर से सहकार मार्ग व अण्डरपास के आस-पास दोनो तरफ रोड़ सीमाओं को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
पुलिस महानिरीक्षक कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया जोन-13 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित सामरिया रोड़, जिला जयपुर में करीब 32 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर “नरेन्द्र मोहन नगर” के नाम से विगत दिवसों में मौका पाकर रातों-रात बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल व सीमेन्ट के ब्लॉक की सडकें, बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होने पर प्रारंभिक स्तर पर ही आज जोन-13 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। जेडीए द्वारा जोन-03 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित लालकोठी योजना में लक्ष्मी मंदिर से सहकार मार्ग, अण्डरपास सब्जीमण्डी के आस-पास करीब 60 स्थानों पर दोनों तरफ रोड़ सीमा व फुटपाथ पर थड़ी-ठेलें, बांस तम्बू, तिरपाल, टेबल, कुर्सियां लगाकर कब्जें-अतिक्रमण कर रखे थे। जिससे यातायात आवागमन में आमजन को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था एवं सौन्दर्यकरण को नुकसान पहुँचाया जा रहा था। उक्त किये गये अतिक्रमणों को नगर निगम एवं जेडीए के सामूहिक अभियान के तहत जोन-03 के राजस्व व तकनीकी स्टाफ एवं प्रवर्तन दस्तें व मजदूरों की सहायता से हटवाया जाकर रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। आवागमन को सुगम किया गया।