जेकेके में मधुरम महोत्सव का शुभारंभः जितेंद्र राणा ने दी उपशास्त्रीय गायन की प्रस्तुति

Telegraph Times
Bhavesh Jangid

जयपुर:जवाहर कला केंद्र के रंगायन सभागार में बुधवार को गायन और वादन के दो दिवसीय महोत्सव मधुरम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के प्रथम दिन जितेंद्र राणा ने उप शास्त्रीय गायन व डॉ. राजर्षि कसौधन और रोशनी केशरी ने उप शास्त्रीय, शास्त्रीय और सुगम संगीत के सौंदर्य से सराबोर प्रस्तुति से समां बांधा। महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को विभिन्न बॉलीवुड सॉन्ग्स में अपनी सारंगी की धुन का जादू दिखाने वाले मोमिन खान एकल वादन प्रस्तुति देंगे, उनके साथ प्रसिद्ध तबला वादन सत्यजीत तलवलकर संगत करेंगे।

जितेंद्र राणा ने राग खमाज को अपनी प्रस्तुति का आधार बनाया। उन्होंने विलंबित लय में निबद्ध ठुमरी ‘सांची कहो मोसे कहां बितायी रतिया’ के साथ प्रस्तुति की शुरुआत की। राग शंकरा पर ‘ऐसो ढीठ लंगर’ गाकर उन्होंने प्रस्तुति को आगे बढ़ाया। अंत में कबीर भजन के साथ उन्होंने माहौल को आध्यात्मिक भावनाओं से भर दिया। जितेंद्र राणा के साथ तबले पर सलामत खान, सारंगी पर साबिर खान, हार्मोनियम पर भंवर नागौरी और तानपुरे पर सौम्या व तान्या ने संगत की।

दूसरी प्रस्तुति में डॉ. राजर्षि कसौधन एवं रोशनी केशरी ने शास्त्रीय संगीत, उपशास्त्रीय संगीत, सुगम संगीत की रचनाएं पेश की। डॉ. राजर्षि कसौधन ने राग यमन में जयपुर घराने की बंदिश को तीन ताल में निबद्ध कर ओताओं के कानों में मिठास घोली। इसके बाद बांसुरी पर धुन छेड़कर गज़लों का गुलदस्ता सजाया। राजर्षि कसौधन ने बांसुरी पर ‘होंठो से छू लो तुम, मेरा गीत अमर कर दो’ की धुन का वादन कर शुरुआत की। राज़लों का यह सुरीला सफर आगे बढ़ा ‘चिट्ठी न कोई संदेश’, ‘तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो’, ‘तुमको देखा तो ये खयाल आया’ सरीखी गज़लों की धुनों के साथ। इसके बाद रोशनी केशरी ने बनारस घराने की ठुमरी ‘बरसन लागी बदरिया’ का गायन किया। इसके बाद सुगम संगीत की प्रस्तुति में ‘जिंदगी के सफर में गुजर जाते हैं जो मुकाम’ गीत पेश किया गया। इस संगीतमयी महफिल में ‘सादगी तो हमारी जरा देखिए’ कव्वाली भी श्रोताओं को सुनने को मिली। आखिर में बनारसी ठुमरी और बांसुरी की धुनों के साथ इस सुरीली शाम का समापन हुआ। तबले पर ऋषि शर्मा और की-बोर्ड पर पीयूष कुमार ने संगत की।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

मासूम बच्चियों को देह व्यापार के लिए बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

गौरव कोचर टेलीग्राफ से 7 फ़रवरी धौलपुर:जिला पुलिस ने मासूम...

कारागृह की आधारभूत व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

लोकेंद्र सिंह शेखावत टेलीग्राफ टाइम्स 7 फरवरी जोधपुर:राजस्थान राज्य विधिक...

राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ ने दिया एक दिवसीय धरना

लोकेंद्र सिंह शेखावत टेलीग्राफ टाइम्स 7 फरवरी जयपुर: राजस्थान परिवहन...

राजस्थान: बीजेपी कैबिनेट मंत्री ने लगाया फोन टैपिंग का आरोप, विधानसभा में हंगामा

गौरव कोचर जयपुर | 7 फरवरी | टेलीग्राफ टाइम्स राजस्थान...