Bihar Homeguard Recruitment: बिहार होमगार्ड की बहाली के लिए आरा जिले में कैंप लगा. अभ्यर्थियों की भीड़ जमा हुई. लेकिन वहां बहाली करने पहुंचे जवान और अधिकारी उस वक्त चौंक गए जब उनकी नजर वहां आए कैंडिडेट्स पर पड़ी. किसी की उम्र 45 साल, कोई 48 का है तो कोई जीवन के 50 सावन देख चुका है. ये लोग सिर्फ यहां पहुंचे ही नहीं बल्कि बिहार में बहाली के नाम पर यहां बुजुर्ग दौड़े भी. 800 मीटर की दौड़, लॉन्ग जंप, हाई जंप, गोला फेंक सब में हिस्सा लिया.