Edited By: गौरव कोचर मार्च 03 , 2025 15:36 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
“जरूरत हुई तो राजस्थान में भी चलेगा बुलडोजर” – बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य का बड़ा बयान
राजस्थान में अपराध पर सख्ती, अपराधियों पर होगा कड़ा एक्शन
जयपुर: राजस्थान में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर बीजेपी सरकार पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। हवामहल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार प्रदेश में अपराध के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी सरकार के सत्ता में आने से पहले राजस्थान में हर दिन औसतन 23 दुष्कर्म के मामले दर्ज होते थे, लेकिन अब पुलिस की सक्रियता से अपराधों में कमी आई है।
बालमुकुंद आचार्य ने लव जिहाद और महिलाओं के खिलाफ अपराधों को लेकर सख्त बयान देते हुए कहा कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा,
“जो लोग महिलाओं पर अत्याचार कर रहे हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। जरूरत पड़ने पर राजस्थान में भी बुलडोजर चलेगा। ऐसे दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी और जो लोग अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी।”
“गहलोत सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद थे”
पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए विधायक ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान दुष्कर्म और महिला उत्पीड़न के मामलों में कोई सुनवाई नहीं होती थी। अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देते थे, लेकिन अब स्थितियां बदल गई हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ वर्षों में साइबर क्राइम, माफिया गतिविधियां, अवैध वसूली और पेपर लीक जैसे अपराधों पर लगाम कसी गई है। सरकार की कड़ी कार्रवाई के चलते अपराधों में कमी आई है और अपराधियों में डर पैदा हुआ है।
महिला सुरक्षा को लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर
बीजेपी विधायक ने कहा कि प्रदेश की महिलाएं और बेटियां अब पहले से ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा,
“हमारी सरकार कानून का पूरी तरह से पालन करती है और अपराधियों को सजा दिलाने में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। माताओं-बहनों की सुरक्षा के लिए अगर जरूरत पड़ी, तो अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई भी की जाएगी।”
सरकार का मिशन – अपराध मुक्त राजस्थान
बालमुकुंद आचार्य के इस बयान से स्पष्ट है कि राजस्थान में बीजेपी सरकार अपराध मुक्त राज्य बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ने वाली। अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और ‘बुलडोजर नीति’ अपनाने के संकेत से सरकार का सख्त रुख साफ हो गया है। आने वाले दिनों में इस नीति का राजस्थान की कानून-व्यवस्था पर कितना असर पड़ेगा, यह देखने वाली बात होगी।