छत्तीसगढ़/ धर्म विशेष
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर… पंचमुखी हनुमान मंदिर में भव्य आयोजन, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया भाग
Edited By : गणपत चौहान
अप्रैल 13, 2025
बरौद कालरी (रायगढ़)।
कुरकुट नदी के तटीय क्षेत्र पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर शनिवार को भव्य धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। इस आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भक्ति भाव के साथ पूजा-अर्चना की और विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। सुबह से लेकर देर शाम तक मंदिर परिसर भक्तों से भरा रहा, जिससे समूचा वातावरण रामभक्ति और हनुमत भक्ति से सराबोर रहा।

विशेष पूजा, हवन व भजन-कीर्तन का आयोजन प्रसिद्ध संत पंडित कुज्जन दास बैरागी और गुरुमाता गुरुबारिन बाई यादव के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। इस दौरान भजन मंडली ने भगवान की स्तुति में मधुर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजन में मुख्य जजमान गेरसा निवासी पवन सिंघल के पुत्र रितेश सिंघल व बहू मिताली सिंघल रहे, जिनके सहयोग से कार्यक्रम की भव्यता और भी बढ़ी।
गायत्री सिंघल एवं पवन सिंघल ने आगंतुक श्रद्धालुओं का स्वागत कर आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं बरौद उपक्षेत्र की समाजसेवी श्रीमती कुसुम लता चौहान व श्रमिक नेता गणपत चौहान ने पूरे आयोजन में सेवा भाव के साथ उपस्थिति दर्ज कराई।
भंडारे में सुकांति राठिया, सरस्वती चौहान, इंशा राठिया, अनुराग राठिया, रामकृष्ण यादव, ओमप्रकाश राठिया, घनश्याम राठिया की सेवाएं विशेष रूप से उल्लेखनीय रहीं। इसी तरह करम सिंह राठिया और उनके सहयोगियों ने मंदिर सेवा में सक्रिय योगदान दिया।

ओड़िसा के तीर्थ यात्रियों को मिला सौभाग्य
हनुमान जयंती के दिन चारधाम यात्रा से लौट रहे बरगढ़ (ओड़िसा) के लगभग 50 महिला-पुरुष तीर्थयात्रियों ने भी पंचमुखी हनुमान मंदिर में दर्शन कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने इसे अपनी यात्रा का सौभाग्यपूर्ण पड़ाव बताया और भगवान हनुमान के चरणों में कृतज्ञता अर्पित की।
कोयलांचल से श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
एसईसीएल बरौद, बिजारी क्षेत्र के उपक्षेत्रीय प्रबंधक, कार्मिक प्रबंधक, विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि, कोयला कर्मी, उनके परिवारजन, जामपाली उपक्षेत्र, कुडुमकेला, फगुरम, पतरपाली, टेरम, पोड़ा, रूमकेरा, बरघाट व कालोनी से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और धार्मिक आयोजन में भाग लिया।
विधायक राठिया ने की संध्या आरती में शिरकत
संध्या आरती में क्षेत्रीय विधायक लालजीत सिंह राठिया ने मंदिर पहुंचकर भगवान पंचमुखी हनुमान जी के दर्शन किए और क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर टेरम सरपंच प्रदीप कुमार राठिया, जनपद उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, जनपद सदस्य बरत कुमारी चौहान सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे।

यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बना, बल्कि सामाजिक समरसता और सेवाभाव का भी जीवंत उदाहरण रहा। श्रद्धालुओं ने आयोजन को यादगार बताया और अगले वर्ष पुनः सम्मिलित होने की कामना की।