Edited By: लोकेंद्र सिंह शेखावत
24 फ़रवरी 2025 12:15 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
जयपुर से लक्खी मेले जा रही रोडवेज बस में लगी आग, 50 यात्रियों की जान बची
सीकर: जयपुर से खाटूश्यामजी जा रही राजस्थान रोडवेज की बस में अचानक आग लग गई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटना रींगस थाना क्षेत्र के सरगोठ गांव के पास नेशनल हाईवे 52 पर हुई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे, जो आग लगते ही तुरंत बाहर निकल आए, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

यात्रियों में मचा हड़कंप, हाईवे पर लगा जाम
बस में आग लगते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते हाईवे पर भीषण जाम लग गया। स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बस जलकर हुई कबाड़, जांच जारी
थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि पूरी बस जलकर कबाड़ में तब्दील हो गई। फिलहाल किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।