जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में वक्ताओं के बीच विवाद, इला अरुण की कश्मीर पर चर्चा… मंच छोड़कर चले गए एमके रैना

भावेश जांगिड़
टेलीग्राफ टाइम्स
31 जनवरी
जयपुर l: राजस्थान की राजधानी जयपुर में इस बार 18वां जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल आयोजित किया गया है. जो की 30 जनवरी से 3 फरवरी तक आयोजित किया गया है. इस फेस्टिवल में दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से लगभग 600 वक्ताओं ने भाग लिया है. जिसके साथ ही फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए 103 देशों से प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसी बीच शुक्रवार को जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में 2 वक्ताओं के बीच समय को लेकर विवाद होने का मामला सामने आया है.

 

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में दो वक्ताओं के बीच समय को लेकर विवाद हो गया. ‘मेमोरीज फ्रॉम द स्क्रीन एंड स्टेज’ पर चर्चा के दौरान जब अभिनेत्री और गायिका इला अरुण बोल रही थीं, तभी अभिनेता – निर्देशक एमके रैना बीच में उठ कर चले गए.

इला अरुण ने अपनी बात समाप्त करने के बाद पीछे देखा तो उन्हें एमके रैना नहीं दिखे तो उन्होंने मॉडरेटर असद लालजी से पूछा कि एमके रैना कहां गए. तो असद लालजी ने कहा, ‘शायद आप ज्यादा वक्त ले रहीं थी इसलिए वे चले गए.’ इला अरुण ने तब कहा कि इस बात पर उन्हें गुस्सा नहीं करना चाहिए.
कश्मीर पर हो रही थी बात, एमके रैना ने छोड़ा स्टेज

सत्र में फिल्मों पर बात हुई. एमके रैना ने अपनी बातचीत के दौरान फिल्मों में कश्मीर के चित्रण पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि अब कश्मीर पर केंद्रित कई फिल्में बन रही हैं लेकिन कोई भी कश्मीर की सही तस्वीर नहीं दिखा रहा है. इसके बाद इला अरुण ने भी कश्मीर में किए नाटक के अनुभव साझा किए. वे जब अनुभव साझा कर रही थीं, तभी एमके रैना स्टेज छोड़कर निकल गए.

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

शीतला माता मंदिर में भव्य जागरण संपन्न, आज होगी पूजा-अर्चना

शीतला माता मंदिर में भव्य जागरण संपन्न, आज होगी...