जयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई: शिक्षा विभाग का बाबू 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

गौरव कोचर
टेलीग्राफ टाइम्स
15 फरवरी
जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को ACB ने राजधानी जयपुर में शिक्षा विभाग के एक क्लर्क को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई धौलपुर ACB की टीम ने की, जिसकी जानकारी एडिशनल एसपी सुरेंद्र सिंह ने दी।

प्रताप नगर के मेवाड़ अपार्टमेंट से गिरफ्तारी

ACB के एएसपी सुरेंद्र सिंह के मुताबिक, जयपुर के प्रताप नगर इलाके में स्थित मेवाड़ अपार्टमेंट से प्रारंभिक शिक्षा विभाग के बाबू सुनील गोयल को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को 7 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।

शाला दर्पण पोर्टल चालू करने के नाम पर मांगी थी रिश्वत

सूत्रों के अनुसार, आरोपी बाबू ने परिवादी से 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से 3 हजार रुपए पहले ही दिए जा चुके थे। शनिवार को जब परिवादी ने शेष 7 हजार रुपए सौंपे, तब ACB ने ट्रैप कार्रवाई कर आरोपी को पकड़ लिया। वह शाला दर्पण पोर्टल को पुनः सक्रिय करने और आईडी-पासवर्ड जनरेट करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था।

तीन-चार महीने से कर रहा था परेशान

शिकायतकर्ता को आरोपी बाबू बीते तीन-चार महीनों से रिश्वत के लिए परेशान कर रहा था। थक हारकर शिकायतकर्ता ने ACB में इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। फिलहाल ACB आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

 

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

शीतला माता मंदिर में भव्य जागरण संपन्न, आज होगी पूजा-अर्चना

शीतला माता मंदिर में भव्य जागरण संपन्न, आज होगी...