जयपुर में चैन स्नेचिंग गैंग का भंडाफोड़: सरगना उम्मेद सिंह उर्फ बंटी समेत दो गिरफ्तार

जयपुर में चैन स्नेचिंग गैंग का भंडाफोड़: सरगना उम्मेद सिंह उर्फ बंटी समेत दो गिरफ्तार
शिप्रापथ पुलिस की कार्रवाई, 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर 7 दिन में दबोचे आरोपी

Written By: गौरव कोचर 11, 2025 20:58 IST
टेलीग्राफ टाइम्स

(जयपुर) राजधानी जयपुर में लगातार हो रही चैन स्नेचिंग की घटनाओं के बीच शिप्रापथ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने गैंग के सरगना उम्मेद सिंह उर्फ बंटी और उसके साथी राजेश उर्फ राजू को गिरफ्तार किया है।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी वारदात के लिए चोरी की पावर बाइक का इस्तेमाल करते थे ताकि पहचान छिपाई जा सके। क्राइम टीम और शिप्रापथ थाना पुलिस ने मिलकर करीब 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद महज 7 दिन में आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

बरामदगी में शामिल हैं:

  • पीड़िता की महालक्ष्मी सोने की चेन
  • वारदात में प्रयुक्त चोरी की बाइक

यह कार्रवाई 2 अप्रैल को प्रतापनगर क्षेत्र में हुई एक चैन स्नेचिंग घटना के बाद की गई, जिसमें पीड़िता ने अपनी बेटी के साथ दुकान जाते समय बाइक सवार बदमाशों द्वारा चेन झपटने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने FIR नंबर 240/2025 और धारा 304(2) बीपीएसी के तहत मामला दर्ज किया।

जयपुर पुलिस की इस तत्परता से न केवल चैन स्नेचिंग गैंग का खुलासा हुआ बल्कि शहर में महिलाओं के बीच फैले डर का माहौल भी कुछ हद तक कम हुआ है। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related