Edited By: लोकेंद्र सिंह शेखावत मार्च 08, 2025 18:01 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
जयपुर के चौमूं में बड़ा हादसा: स्कूल बस पलटी, कई बच्चे घायल
जयपुर के चौमूं क्षेत्र में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जहां बच्चों से भरी एक स्कूल बस पलट गई। यह घटना गोविंदगढ़ इलाके के धोबलाई में सिंगोद रोड पर हुई। हादसे में आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
गौरतलब है कि दुर्घटनाग्रस्त बस गोविंदगढ़ के सोफिया स्कूल की थी। बता दें कि एक महीने पहले भी चौमूं में ऐसा ही एक हादसा हुआ था, जिसमें एक छात्रा की जान चली गई थी। लगातार हो रहे इन हादसों ने स्कूल बसों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।