जयपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

जयपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Reported by : महेश गुप्ता 
Edited By : गौरव कोचर 
अप्रैल 03, 2025 16 :00 IST
टेलीग्राफ टाइम्स

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) और बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करवाकर सर्च अभियान शुरू किया। पुलिस के जवान भी सुरक्षा में तैनात हैं। हालांकि, अब तक के सर्च ऑपरेशन में कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।

ई-मेल से मची हलचल

यह धमकी भरा ई-मेल 3 अप्रैल की सुबह 7:58 बजे भेजा गया था, जब कलेक्ट्रेट परिसर बंद रहता है। सुबह 9-10 बजे जब अधिकारी कार्यालय पहुंचे और ई-मेल देखा, तो उन्होंने तुरंत पुलिस और जांच एजेंसियों को सूचना दी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, जो खबर लिखे जाने तक जारी था।

ई-मेल में क्या लिखा था?

कलेक्टर और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए इस ई-मेल में लिखा गया कि जयपुर कलेक्टर ऑफिस को एक भयंकर ऑक्सीडाइज्ड IED बेस्ड पाइप बॉम्ब विस्फोट से निशाना बनाया जाएगा। मेल में ‘2G केस में सावुक्कु शंकर के साथ गलत बर्ताव’ और ‘सादिक बलवा की हिरासत में मौत’ का जिक्र किया गया था। धमकी देने वालों ने अधिकारियों को अपने बचाव के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने की चुनौती भी दी।

‘MIT कैंपस में विकसित हुआ फ्यूजिंग सिस्टम’

ई-मेल में आगे लिखा था कि विस्फोटक उपकरणों को वीकेंड पर कलेक्ट्रेट में रखा गया था। फ्यूजिंग सिस्टम अन्ना यूनिवर्सिटी MIT परिसर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में विकसित किया गया था। धमकी में कहा गया कि इस ऑपरेशन के लिए स्वदेशी साधनों का उपयोग किया गया है।

‘हमारी हिंदू पहचान नष्ट हो जाएगी’

ई-मेल में लिखा था कि धमकी देने वालों का लक्ष्य स्वर्ग देखना है और वे इस ऑपरेशन को अपनी शहादत मान रहे हैं। मेल में ‘बिलाल-रियाज़’ नाम से संबोधित करते हुए कहा गया कि ‘आज का दिन है और उन्हें पता है कि क्या करना है।’ इसे उनका ‘आखिरी मैसेज’ बताया गया।

‘नखीरन गोपाल को गुलाबी लिफाफा दिया है’

ई-मेल में आगे लिखा था कि सत्यापन के लिए DMK अरिवालयम में ‘श्री नखीरन गोपाल’ से संपर्क किया जा सकता है। धमकी देने वालों ने दावा किया कि उन्होंने नखीरन गोपाल को एक गुलाबी लिफाफा दिया है, जिसमें DMK परिवार की भागीदारी सहित उनकी पूरी योजना का दस्तावेज़ीकरण किया गया है। ई-मेल के अंत में ‘अल्लाहु अकबर’ लिखा गया था।

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, जांच जारी

इस धमकी के बाद जयपुर कलेक्ट्रेट और अन्य महत्वपूर्ण सरकारी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ATS और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मामले की गहन जांच कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ई-मेल की सच्चाई और इसके स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर क्राइम यूनिट भी जांच में जुटी है।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

रायपुर में धूमधाम से मनाई महर्षि पाराशर जयंती

राजस्थान  रायपुर में धूमधाम से मनाई महर्षि पाराशर जयंती Edited By:...

भारत की सैन्य ताकत पर पूरा विश्वास: सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने पाकिस्तान को चेताया

राजस्थान भारत की सैन्य ताकत पर पूरा विश्वास: सैयद नसीरुद्दीन...

एक रुपये में रचाई शादी, मोनू बैरवा ने दिया समाज को दहेजमुक्त विवाह का संदेश

जयपुर राजस्थान  एक रुपये में रचाई शादी, मोनू बैरवा ने...