जयपुर: अवैध मीट दुकानों पर कार्रवाई, नगर निगम दस्ते से अभद्रता, मामला दर्ज

जयपुर: अवैध मीट दुकानों पर कार्रवाई, नगर निगम दस्ते से अभद्रता, मामला दर्ज 

जयपुर। नगर निगम हेरिटेज की पशु प्रबंधन शाखा ने शनिवार को मोती डूंगरी इलाके में बिना लाइसेंस संचालित सात मीट दुकानों को सीज कर दिया। कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने निगम दस्ते के साथ अभद्रता और गाली-गलौज की, जिसके बाद पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है।

औचक निरीक्षण में मिली अनियमितताएँ

पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि निगम महापौर और आयुक्त अरुण हसीजा के निर्देश पर पशु प्रबंधन शाखा ने जीवा चौधरी की गली, हकीम की गली और कमेला गली में छापेमारी की। निरीक्षण के दौरान बिना लाइसेंस संचालित दुकानें पाई गईं और खुले में मीट बेचे जाने की पुष्टि हुई।

दस्ते से झड़प, पुलिस में मामला दर्ज

जब निगम कर्मियों ने लाइसेंस मांगे तो स्थानीय लोग उग्र हो गए और टीम के साथ अभद्रता करने लगे। स्थिति बिगड़ने पर सतर्कता शाखा की मदद से सात दुकानों को सीज किया गया।

वीडियो फुटेज के आधार पर होगी कार्रवाई

डॉ. शर्मा ने बताया कि पुलिस को घटना के वीडियो फुटेज सौंपे गए हैं और राजकार्य में बाधा डालने की धाराओं में लालकोठी थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस अब वीडियो फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।

— नरेश गुनानी, टेलीग्राफ टाइम्स

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

रायपुर में धूमधाम से मनाई महर्षि पाराशर जयंती

राजस्थान  रायपुर में धूमधाम से मनाई महर्षि पाराशर जयंती Edited By:...

भारत की सैन्य ताकत पर पूरा विश्वास: सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने पाकिस्तान को चेताया

राजस्थान भारत की सैन्य ताकत पर पूरा विश्वास: सैयद नसीरुद्दीन...

एक रुपये में रचाई शादी, मोनू बैरवा ने दिया समाज को दहेजमुक्त विवाह का संदेश

जयपुर राजस्थान  एक रुपये में रचाई शादी, मोनू बैरवा ने...