लोकेंद्र सिंह शेखावत
टेलीग्राफ टाइम्स
1 फरवरी
जयपुर के दिल्ली-अजमेर हाईवे पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। हाईवे किनारे खड़े एक ट्रक को पीछे से आए एक अन्य ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रक चालक घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने चेकिंग कर रहे RTO इंस्पेक्टर विजेंद्र कुमार जांगिड़ को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके साथ मारपीट की। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग गाली-गलौज करते हुए इंस्पेक्टर को थप्पड़ और घूंसे मारते नजर आ रहे हैं। मामले को लेकर आरटीओ ने विश्वकर्मा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
ट्रक हादसे में एक चालक घायल
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-अजमेर हाईवे पर फ्लाइंग स्क्वाड वाहनों की चेकिंग कर रहा था। इस दौरान RTO इंस्पेक्टर ने एक ट्रक को हाईवे किनारे रोककर जांच शुरू की। इसी बीच एक कार कैरियर ट्रक (MH14 JH1017) ने डिवाइडर लेन के पास खड़े ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे चालक सुरजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के लिए लोगों ने RTO को ठहराया जिम्मेदार
घटना के बाद इंस्पेक्टर विजेंद्र कुमार जांगिड़ ने तत्परता दिखाते हुए अन्य चालकों और सुरक्षा गार्डों की मदद से घायल को ट्रक से बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस एवं पुलिस को सूचना दी। हालांकि, हादसे के कारण हाईवे पर जाम लग गया, जिससे नाराज लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। भीड़ ने इस हादसे के लिए RTO इंस्पेक्टर को जिम्मेदार ठहराया और देखते ही देखते उन पर हमला कर दिया।
इंस्पेक्टर के साथ मारपीट, वीडियो वायरल
गुस्साए लोगों ने इंस्पेक्टर को थप्पड़ और घूंसे मारते हुए गाली-गलौज की। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही भीड़ तितर-बितर हो गई। घटना के बाद RTO विजेंद्र कुमार जांगिड़ ने विश्वकर्मा थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।