चौहान समाज का सम्मान समारोह: घरघोड़ा क्षेत्र से बड़ी भागीदारी की तैयारी!
7 अप्रैल को होगा भव्य आयोजन, समाज के नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों का होगा सम्मान
Edited By : गणपत चौहान/ छत्तीसगढ़
मार्च 31, 2025 17 :51 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
घरघोड़ा : समाजिक एकता और सशक्तिकरण की एक नई मिसाल पेश करने के लिए चौहान समाज ने आगामी 7 अप्रैल को एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह कार्यक्रम पंजरीप्लांट स्थित निगम के ऑडिटोरियम में आयोजित होगा, जिसमें घरघोड़ा क्षेत्र के 100 से अधिक सामाजिक बंधु शामिल होंगे।
सम्मान समारोह की तैयारी जोरों पर
घरघोड़ा में सामाजिक बैठक का आयोजन
ग्राम पंचायत रुमकेरा में आयोजित सामाजिक बैठक में चौहान समाज ब्लॉक अध्यक्ष अमरनाथ चौहान के नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में ब्लॉक के अठगवां पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
इस बैठक के मुख्य अतिथि जिला चौहान समाज के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मोहन चौहान गुरूजी और समाज के वरिष्ठ संरक्षक गनपत चौहान रहे। बैठक में तय किया गया कि समाज के सभी नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया जाएगा।
सम्मानित किए जाएंगे समाज के जनप्रतिनिधि
चौहान समाज के कई लोग महापौर, पार्षद, जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य और सरपंच जैसे महत्वपूर्ण पदों पर निर्वाचित हुए हैं। पहली बार इतनी बड़ी संख्या में समाज के लोग चुनाव जीतकर आए हैं, जिसे लेकर चौहान समाज में जबरदस्त उत्साह है।
ब्लॉक अध्यक्ष अमरनाथ चौहान ने कहा, “यह समाज के लिए गर्व का क्षण है। हम तन-मन-धन से इस आयोजन को सफल बनाएंगे और जिला समाज को हरसंभव सहयोग देंगे।”
बरतकुमारी चौहान का विशेष सम्मान
घरघोड़ा जनपद क्षेत्र में कुल 14 जनपद सदस्य क्षेत्र हैं, जिनमें से टेरम जनपद क्षेत्र क्रमांक 6 से ग्राम पतरापाली निवासी बरतकुमारी नोहरसिंह चौहान ने 799 मतों के बड़े अंतर से विजय प्राप्त की है। यह क्षेत्र अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित था, और उनकी जीत समाज के लिए प्रेरणादायक उपलब्धि मानी जा रही है।
इसके अलावा, चौहान समाज की 15 से अधिक महिलाओं और नवयुवकों ने पंचायत स्तर पर जीत दर्ज की है, जिन्हें भी इस सम्मान समारोह में आमंत्रित किया गया है।
सम्मान समारोह में भागीदारी के लिए तैयारी तेज
- ब्लॉक स्तर पर धन संग्रह किया जा रहा है ताकि घरघोड़ा क्षेत्र की मजबूत भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
- बैठकों का सिलसिला जारी है, जिसमें समाज के सभी वर्ग सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।
- सभी पदाधिकारी आयोजन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए तत्पर हैं।
सम्मान समारोह में कौन-कौन होंगे शामिल?
प्रमुख पदाधिकारी:
- गंगाराम चौहान (जिला महासचिव)
- घासीराम चौहान (नगर अध्यक्ष, घरघोड़ा)
- सिरोत्तम चौहान, करमसिंह चौहान, नरेन्द्र चौहान, पदुमलाल चौहान, फूलसाय चौहान, भागीरथी चौहान
अन्य ब्लॉकों से विशेष उपस्थिति:
- खरसिया: शिवाधर हेवार, हरि चौहान, चन्द्रसेन चौहान
- पुसौर: अमृतलाल चौहान, संतोष चौहान, दशाराम चौहान, हरिराम चौहान, अर्जुन चौहान, त्रिनाथ चौहान
समारोह में सभी सामाजिक बंधुओं को आमंत्रण!
इस ऐतिहासिक समारोह का हिस्सा बनने के लिए चौहान समाज के सभी सदस्यों से अपील की गई है कि वे 7 अप्रैल को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस गौरवशाली आयोजन का हिस्सा बनें।
संपूर्ण चौहान समाज इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है!