छत्तीसगढ़
चौहान समाज का भव्य मिलन समारोह : एकता, सम्मान और समर्पण की ऐतिहासिक मिसाल
रायगढ़ ऑडिटोरियम में गूंजा चौहान समाज का गौरव गीत, घरघोड़ा ब्लॉक ने निभाई अग्रणी भूमिका
Edited By : गणपत चौहान/ छत्तीसगढ़
टेलीग्राफ टाइम्स
रायगढ़, 9 अप्रैल 2025:
जिला चौहान समाज के कार्यकारी अध्यक्ष मोहन चौहान गुरुजी के कुशल नेतृत्व में रायगढ़ नगर निगम के ऑडिटोरियम में एक भव्य और ऐतिहासिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिलेभर से आए समाज के गणमान्य जनों और नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को अत्यंत विशेष बना दिया।
कार्यक्रम की खास बातें
समाज के वरिष्ठ जिलाध्यक्ष महावीर गुरुजी की एक दूरदर्शी सोच ने समाज के सभी घटकों को एक मंच पर एकत्र कर दिया। वर्षों से बिछड़े हुए विभिन्न दलों ने अपने मतभेदों को भुलाकर इस आयोजन में एकता की मिसाल पेश की। मुख्य अतिथि ओपी चौधरी की प्रेरणादायक उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को और भी ऊंचा किया।
घरघोड़ा ब्लॉक का अद्वितीय योगदान
इस समारोह की सफलता में घरघोड़ा ब्लॉक की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रही। ब्लॉक अध्यक्ष अमरनाथ चौहान के नेतृत्व में घरघोड़ा समिति ने समाज के बीच अनेकों बैठकें आयोजित कर निधि संग्रह किया। इस प्रयास का परिणाम यह रहा कि घरघोड़ा ने सभी ब्लॉकों में सबसे अधिक ₹62,758/- का योगदान देकर सामाजिक समर्पण की मिसाल कायम की।
सुबह-सबेरे जब मोहन चौहान गुरुजी के नेतृत्व में पहला दल रायगढ़ के लिए रवाना हुआ, तो घरघोड़ा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों से भी समाजजन विभिन्न साधनों से रवाना हो गए। दोपहर तक ऑडिटोरियम में एक सैकड़ा से अधिक समाजबंधु यथास्थान बैठकर इस गरिमामयी समारोह का हिस्सा बने।

सम्मानित जनप्रतिनिधि : गौरव के क्षण
इस आयोजन में टेरम ब्लॉक से निर्वाचित हुई जनपद सदस्य बरतकुमारी चौहान सहित क्षेत्र के कई पंचों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रमुख सम्मानित पंचों में शामिल रहे:
- कमला चौहान (छर्राटांगर)
- मायावती चौहान (भेण्डरा)
- सुकांती चौहान (अमलीडीह)
- अहिल्या चौहान (पतरापाली)
- यशोदा चौहान (ढोरम)
- सोहन चौहान (फगुरम)
- बुन्द्रावती चौहान (कोगनारा)
- कुन्तुला चौहान (टेरम)
- सुशीला चौहान (रुमकेरा)
- अभय चौहान (बैहामुड़ा)
- सावित्री चौहान (भेंगारी)
- चमरीन चौहान (बिजारी)
गौरवशाली उपस्थिति
समारोह में जिलेभर से चौहान समाज के 100 से अधिक प्रमुख समाजसेवक उपस्थित रहे, जिनमें विशेष रूप से –
गनपत चौहान (जिला संरक्षक), गंगाराम चौहान (महासचिव), करमसिंह चौहान (जिला सचिव), एलपी चौहान, अमरनाथ चौहान, पुष्पा चौहान, नरेन्द्र चौहान, श्रवण चौहान, तेजराम चौहान, चन्द्रदीप चौहान सहित कई वरिष्ठ और नवयुवक नेता शामिल रहे।
भविष्य के लिए संकल्प
समारोह का समापन समाज की एकजुटता, प्रेम और सद्भावना के साथ हुआ। सभी आमंत्रित बंधुओं ने एक साथ स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया और इस ऐतिहासिक आयोजन की मधुर स्मृतियों को अपने मन-मस्तिष्क में संजोते हुए अपने गंतव्य की ओर लौटे।
यह आयोजन केवल सम्मान का नहीं, बल्कि समाज के उत्थान, सहयोग और संगठन की एक नई शुरुआत का प्रतीक बन गया।