चोरी गए और गुम हुए ढाई करोड़ के 842 मोबाइल बरामद

लोकेंद्र सिंह शेखावत
टेलीग्राफ टाइम्स
4 फरवरी
अजमेर,:अजमेर पुलिस ने साइबर अपराध और अपराधियों की धरपकड़ में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। अजमेर पुलिस ने चोरी गए और गुम हुए ढाई करोड़ रुपये की कीमत के 842 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, इनमें से 33 लोगों को मंगलवार को मोबाइल लौटा भी दिए गए हैं।

अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश और पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने मीडिया को बताया कि अजमेर पुलिस ने 2 जनवरी से साइबर अपराध जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया था। साथ ही अपराधियों को पकड़ने भी अभियान था, जिसमें 820 जगह जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर 70 हजार लोगों को साइबर अपराध और अपराधियों की मानसिकता से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम मंदिर, मस्जिद, बगीचे, सामुदायिक भवन, स्कूल, कॉलेजों में हुए। इस दौरान पुलिस ने साइबर अपराधियों के ठिकानों पर दबिश देकर 35 मोबाइल जब्त किए, 6 सिम व 2 कम्प्यूटर बरामद किए। एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त की। अपराधियों के द्वारा ठगी का करीब 4 करोड़ रुपया विभिन्न बैंक में होल्ड कराया गया। उन्होंने बताया कि नशे के कारोबार पर भी अंकुश का अभियान चलाया गया और करीब 130 प्रकरण दर्ज कर 157 लोगों को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि क्यों कि यह अपराध चैन सिस्टम से होता है इसलिए पुलिस आगे कार्यवाही कर रही है।

पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के हाथों अपना खोया मोबाइल प्राप्त करने वाले जोंस गंज निवासी महिपाल चौहान ने बताया कि उसका मोबाइल मई 2024 में जोंस गंज क्षेत्र से ही चोरी हुआ था। शुरू में तो उसे वापस मिलने की उम्मीद नहीं थी किन्तु बाद में जब रिपोर्ट दर्ज कराई तो लगा कि पुलिस जरूर चोर को पकड़ लेगी। पुलिस की तरफ से फोन पर सूचना मिली कि उनका चोरी गया मोबाइल बरामद हो गया है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ऐसा ही गांधीनगर मदनगंज किशनगढ़ में मुकदमा दर्ज कराने वाले रोहित साहू ने बताया कि उनका मोबाइल अजमेर किशनगढ़ के बीच कही गिर गया है वह अब शायद ही मिलेगा किन्तु पुलिस ने उसे खोज निकाला। उनका मोबाइल जून 2024 में गिरा था। इसी तरह करीब 33 लोगों को अजमेर पुलिस ने मंगलवार को चोरी गए उनके मोबाइल बरामदगी पर वापस लौटा दिए। वंदिता राणा ने बताया कि अन्य लोगों को भी सूचना देकर उनके मोबाइल लौटाए जा रहे हैं।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

अल्बर्ट हॉल पर बिखरा लोक संस्कृति का रंग 8 फ़रवरी

भावेश जांगिड़ टेलीग्राफ टाइम्स 8 फरवरी जयपुर:राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा...

पुलिस ने चलाया अस्थाई डेरों, संदिग्ध व्यक्तियों, आपराधिक तत्वों की चेकिंग व दबिश का सामूहिक अभियान

गौरव कोचर टेलीग्राफ टाइम्स 8 फ़रवरी जयपुर:मानसरोवर थाना पुलिस ने...

प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड ने वसुंधरा राजे का मुंह मीठा कराया

नरेश गुनानी टेलीग्राफ टाइम्स 8 फ़रवरी जयपुर:दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने...

मासूम बच्चियों को देह व्यापार के लिए बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

गौरव कोचर टेलीग्राफ से 7 फ़रवरी धौलपुर:जिला पुलिस ने मासूम...