Written by: प्रीति बालानी
23 फ़रवरी 2025 10:11 IST
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम को धमाकेदार अंदाज में 6 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।
पाकिस्तानी टीम 241 रनों पर ढेर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम 49.4 ओवर में 241 रनों पर सिमट गई। कप्तान मोहम्मद रिजवान (46 रन) और सऊद शकील (62 रन) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट लेकर पाकिस्तान को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।
विराट कोहली ने जड़ा चैंपियंस ट्रॉफी में पहला शतक
भारतीय टीम के लिए लक्ष्य का पीछा करना आसान साबित हुआ। कप्तान रोहित शर्मा (20 रन) और शुभमन गिल (46 रन) ने तेज शुरुआत दी। इसके बाद विराट कोहली ने नाबाद 100 रन (111 गेंदों में) की पारी खेली, जिसमें 7 चौके शामिल थे। उन्होंने श्रेयस अय्यर (56 रन) के साथ मिलकर भारत को जीत दिलाई।
इस शानदार जीत के साथ भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में धमाकेदार शुरुआत की और पाकिस्तान के खिलाफ एक और ऐतिहासिक जीत दर्ज की।