चुनाव, सिर्फ एक चुनाव नहीं है, धर्मयुद्ध है: आतिशी

 

अवधेश बामल
टेलीग्राफ टाइम्स
05 फरवरी
नई दिल्ली:दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। इससे पहले कई मतदान केंद्रों पर मॉक पोलिंग की गई। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर लिखा, “दिल्ली का आज का चुनाव, सिर्फ एक चुनाव नहीं है, धर्मयुद्ध है। यह अच्छाई और बुराई की लड़ाई है। मेरी सभी दिल्ली वासियों से अपील है कि अपना वोट डालें। काम के लिए वोट डालें, अच्छाई के लिए वोट डालें। सत्य की विजय होगी। “दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, “प्यारे दिल्लीवासियों, आज वोट का दिन है। आपका वोट सिर्फ एक बटन नहीं, ये आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। अच्छे स्कूल, बेहतरीन अस्पताल और हर परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर है। आज हमें झूठ, नफरत और डर की राजनीति को हराकर सच्चाई, विकास और ईमानदारी को जिताना है। खुद भी वोट करें और अपने परिवार, दोस्तों, पड़ोसियों को भी प्रेरित करें। गुंडागर्दी हारेगी, दिल्ली जीतेगी।” इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के सभी मतदाताओं से अपील की है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लें और मतदान अवश्य करें। इस बार दिल्ली में कुल 1,56,14,000 मतदाता हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, इनमें 83,76,173 पुरुष, 72,36,560 महिला और 1,267 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

दिल्ली की सीएम और कालकाजी सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी

मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। इस विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली, कालकाजी, पटपड़गंज, जंगपुरा, ओखला, बाबरपुर, चांदनी चौक, ग्रेटर कैलाश, बिजवासन, मालवीय नगर, मटिया महल और नरेला हॉट सीट बनी हुई है। इन सीटों पर पार्टियों के दिग्गज चुनाव लड़ रहे हैं। सभी की नजरें इन सीटों पर है। मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण बनाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कुल 220 कंपनियों की अर्धसैनिक बलों (सीआरपीएफ) की तैनाती की गई है। इसके अलावा 19,000 होमगार्ड और 35,626 दिल्ली पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं। चुनाव आयोग ने वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और पहली बार मतदान करने वाले युवाओं के लिए विशेष सुविधाएं प्रदान की हैं। 18-19 वर्ष के 2.39 लाख युवा मतदाता इस चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। दिल्ली में कुल 13,766 मतदान केंद्र और 2,696 मतदान स्थल बनाए गए हैं। आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री आतिश व और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लेडी इरविन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया ने भी यहां मतदान किया।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

अल्बर्ट हॉल पर बिखरा लोक संस्कृति का रंग 8 फ़रवरी

भावेश जांगिड़ टेलीग्राफ टाइम्स 8 फरवरी जयपुर:राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा...

पुलिस ने चलाया अस्थाई डेरों, संदिग्ध व्यक्तियों, आपराधिक तत्वों की चेकिंग व दबिश का सामूहिक अभियान

गौरव कोचर टेलीग्राफ टाइम्स 8 फ़रवरी जयपुर:मानसरोवर थाना पुलिस ने...

प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड ने वसुंधरा राजे का मुंह मीठा कराया

नरेश गुनानी टेलीग्राफ टाइम्स 8 फ़रवरी जयपुर:दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने...

मासूम बच्चियों को देह व्यापार के लिए बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

गौरव कोचर टेलीग्राफ से 7 फ़रवरी धौलपुर:जिला पुलिस ने मासूम...