अवधेश बामल |टेलीग्राफ टाइम्स |31 जनवरी
नई दिल्ली:केजरीवाल ने चुनाव आयोग के दूसरे नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि यमुना के पानी की गुणवत्ता में सुधार हुआ है और दिल्ली के लोगों को अब बेहतर पानी मिल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार द्वारा भेजे जा रहे पानी में अमोनिया की मात्रा खतरनाक स्तर तक पहुंच गई थी, जिसके खिलाफ उनकी सरकार ने लगातार आवाज उठाई।
उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग ने उनकी शिकायतों पर ध्यान देने के बजाय उन्हें ही नोटिस जारी कर दिया। केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सरकार केवल दिल्ली के नागरिकों की सेहत और सुरक्षा को लेकर चिंतित है और वह लोकतांत्रिक सिद्धांतों की रक्षा के लिए संघर्ष करते रहेंगे।