चाय का असली स्वाद चाय वाला ही समझ सकता है: नरेन्द्र मोदी

Edited By: आसिम अमिताव बिस्वाल
24 फ़रवरी 2025 21:33 IST
टेलीग्राफ टाइम्स

झुमुइर बिनंदिनीः ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना असम, भव्य आयोजन से अभिभूत हुए प्रधानमंत्री मोदी

गुवाहाटी,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि चाय का असली स्वाद चाय वाला ही समझ सकता है। प्रधानमंत्री गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में आयोजित झुमुइर बिनंदिनी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

असमवासियों के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘झुमुइर बिनंदिनी’ के भव्य आयोजन में शामिल हुए। यह कार्यक्रम असम के सरुसजाई में आयोजित किया गया, जहां पीएम मोदी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत असमिया और बागानिया भाषा में करते हुए कहा, “चाय की खूशबू है, सुंदरता भी है। एक चायवाला इस बात को सबसे बेहतर महसूस कर सकता है।” उन्होंने आगे कहा, “पूरा स्टेडियम झुमुइरमय हो गया है। चारों ओर बस झुमुइर की धुन और उत्साह दिखाई दे रहा है। चाय का असली स्वाद एक चायवाला ही समझ सकता है। चाय बागान से आपका जो रिश्ता है, वही रिश्ता मेरा भी है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने असम सरकार और मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा को इतने विशाल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने याद किया कि जब वे 2023 में असम आए थे, तब 11 हजार नर्तकियों ने बिहू नृत्य का प्रदर्शन किया था। उन्होंने झुमुइर बिनंदिनी को असम की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बताते हुए इसे ऐतिहासिक क्षण करार दिया।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

रायपुर में धूमधाम से मनाई महर्षि पाराशर जयंती

राजस्थान  रायपुर में धूमधाम से मनाई महर्षि पाराशर जयंती Edited By:...

भारत की सैन्य ताकत पर पूरा विश्वास: सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने पाकिस्तान को चेताया

राजस्थान भारत की सैन्य ताकत पर पूरा विश्वास: सैयद नसीरुद्दीन...

एक रुपये में रचाई शादी, मोनू बैरवा ने दिया समाज को दहेजमुक्त विवाह का संदेश

जयपुर राजस्थान  एक रुपये में रचाई शादी, मोनू बैरवा ने...