छत्तीसगढ़
घरघोड़ा ब्लॉक से जिला चौहान समाज के सम्मान समारोह हेतु धन जुटाने का लक्ष्य पूर्ण, समारोह की भव्य तैयारी
Edited By : गणपत चौहान
अप्रैल 05, 2025 19:05 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
रायगढ़, घरघोड़ा।
जिला चौहान समाज द्वारा आगामी 7 अप्रैल, सोमवार को आयोजित होने वाले सम्मान समारोह के लिए घरघोड़ा ब्लॉक से निधि संग्रहण का लक्ष्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। यह समारोह रायगढ़ के पंजरीप्लांट स्थित निगम ऑडिटोरियम के सभागार में आयोजित किया जाएगा, जिसमें नगर विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।
समीक्षा बैठक में उत्साह, अधिकाधिक उपस्थिति का लिया गया संकल्प
शनिवार संध्या को घरघोड़ा में आयोजित चौहान समाज की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई कि समाज के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के सामूहिक प्रयास से निर्धारित धनराशि लक्ष्य को पूर्ण कर लिया गया है। इस सफलता पर उपस्थित सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति दर्ज करने का संकल्प लिया। सभी ने तय किया कि वे सोमवार सुबह विभिन्न संसाधनों से प्रस्थान कर समय पर यानी 10 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।
पदाधिकारीगण की सक्रिय भागीदारी
इस अवसर पर जिला चौहान समाज के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मोहन चौहान, महासचिव गंगाराम चौहान, सचिव करमसिंह चौहान, सीताराम चौहान, नोहर सिंह चौहान, महेत्तर चौहान, सिरोत्तम चौहान, रेशमलाल चौहान, पदुमलाल चौहान, सुकदेव चौहान, फूलसाय चौहान, विष्णु चौहान, लंबोदर चौहान, बरत चौहान, एलपी चौहान, गुलाब सिंह चौहान, चन्दूलाल चौहान, संतोष चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष अमरनाथ चौहान, शहर अध्यक्ष घासीलाल चौहान व सचिव श्याम सुंदर चौहान सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे। सभी ने धन देने वाले सामाजिक बंधुओं के प्रति आभार प्रकट किया और सामाजिक एकता की मिसाल पेश की।
भव्य होगा समारोह, समाज की बहुप्रतीक्षित मांग हो सकती है पूरी
जिला कार्यकारी अध्यक्ष मोहन चौहान ‘गुरूजी’ ने जानकारी देते हुए कहा कि यह समारोह चौहान समाज के इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण होगा, जहाँ पहली बार बड़ी संख्या में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस समारोह में मुख्य अतिथि ओ.पी. चौधरी समाज की बहुप्रतीक्षित मांग की पूर्ति की घोषणा कर सकते हैं, जिससे समाज को नई दिशा और ऊर्जा प्राप्त होगी।
समाज में जागरूकता, सहयोग और सक्रिय भागीदारी की भावना से यह आयोजन निश्चित ही एक नई प्रेरणा बनेगा। सभी सामाजिक बंधु इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने और समाज के विकास में भागीदारी निभाने हेतु 7 अप्रैल को पंजरीप्लांट ऑडिटोरियम में उपस्थित रहने हेतु आतुर हैं।