घने कोहरे की चादर में लिपटा राजस्थान, IMD ने जारी किया 14 जिलों के लिए येलो अलर्ट

जयपुर : राजस्थान के मौसम में जबरदस्त बदलाव देखने को मिला है. 23 दिसंबर से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ ने प्रदेश के तापमान में 5 से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की है. जिसके चलते लोगों को ठंड के साथ-साथ बारिश का भी सामना करना पड़ रहा है.यह महीना जहां किसानों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है, वहीं दूसरी ओर आम आदमी के लिए अपने रोजमर्रा के काम करना भी मुश्किल हो रहा है. ठंड इतनी है कि वह रजाई के साथ-साथ अलाव जलाने को मजबूर है.

पश्चिमी विक्षोभ के असर से छाया रहा घना कोहरा

मौसम विभाग के अनुसार अगर पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई और कुछ स्थानों पर घना कोहरा भी देखने को मिला. सोमवार शाम तक गंगानगर, चूरू, बीकानेर, अनूपगढ़, तारानगर, पिलानी और झुंझुनूं समेत कई जगहों पर 1 मिलीमीटर से लेकर 10 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई. सबसे ज्यादा बारिश चूरू के तारानगर/रेणी में 10.0 मिमी दर्ज की गई. इस दौरान अलवर में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस और जालौर में सबसे ज्यादा तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

14 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

इसके अलावा ताजा मौसम अपडेट के अनुसार मंगलवार 24 दिसंबर को पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के आसमान में बादल छाए रहेंगे. घना कोहरा छाया रहेगा. जिससे विजिबिलिटी काफी कम रहेगी. मौसम विभाग ने 14 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन 14 जिलों हनुमानगढ़, चूरू, जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, नागौर में 26 दिसंबर को दूसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा.

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

मासूम बच्चियों को देह व्यापार के लिए बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

गौरव कोचर टेलीग्राफ से 7 फ़रवरी धौलपुर:जिला पुलिस ने मासूम...

कारागृह की आधारभूत व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

लोकेंद्र सिंह शेखावत टेलीग्राफ टाइम्स 7 फरवरी जोधपुर:राजस्थान राज्य विधिक...

राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ ने दिया एक दिवसीय धरना

लोकेंद्र सिंह शेखावत टेलीग्राफ टाइम्स 7 फरवरी जयपुर: राजस्थान परिवहन...

राजस्थान: बीजेपी कैबिनेट मंत्री ने लगाया फोन टैपिंग का आरोप, विधानसभा में हंगामा

गौरव कोचर जयपुर | 7 फरवरी | टेलीग्राफ टाइम्स राजस्थान...