ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत, एशिया में भी बिकवाली का दबाव

Edited By: Vijay Temani 
25 फ़रवरी 2025 11:42 IST
टेलीग्राफ टाइम्स

ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत, एशिया में भी बिकवाली का दबाव

नई दिल्ली,लोबल मार्केट से आज कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के कारोबार के बाद गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के बाद मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। एशियाई बाजारों में आज कमजोरी का रुख बना हुआ है।

टेक शेयरों में दबाव बढ़ जाने की वजह से अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान गिरावट का शिकार हो गए। डाउ जॉन्स ऊपरी स्तर से करीब 250 अंक टूट गया। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,983.27 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 236.74 अंक यानी 1.21 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 19,287.27 अंक के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 127.72 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की मजबूती के साथ 43,588.93 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।

यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के कारोबार के बाद मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.39 अंक की सांकेतिक कमजोरी के साथ 8,658.98 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.79 प्रतिशत लुढ़क कर 8,090.99 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। दूसरी ओर, डीएएक्स इंडेक्स 138.37 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,425.93 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में भी आज दबाव बना हुआ है। एशिया के 9 बाजारों में से 8 के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि सिर्फ एक सूचकांक मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में है। एशियाई बाजारों में इकलौता गिफ्ट निफ्टी 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,613.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

दूसरी ओर, स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,923.47 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 145.28 अंक यानी 0.63 प्रतिशत टूट कर 23,196.33 अंक के स्तर तक गिर गया है। जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स में आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। फिलहाल ये सूचकांक 136.10 अंक यानी 2.02 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 6,613.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

इसी तरह सेट कंपोजिट इंडेक्स 1.55 प्रतिशत लुढ़क कर 1,216.67 अंक तक गिर गया है। इसके अलावा निक्केई इंडेक्स 452.31 अंक यानी 1.17 प्रतिशत फिसल कर 38,324.63 अंक के स्तर पर, ताइवान वेटेड इंडेक्स 247.27 अंक यानी 1.05 प्रतिशत टूट कर 23,318.04 अंक के स्तर पर, कोस्पी इंडेक्स 0.27 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 2,638.13 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,368.24 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

हनुमान बेनीवाल के बेटे को नितिन गडकरी की अनोखी सलाह: “कुछ भी बनना, नेता मत बनना”

हनुमान बेनीवाल के बेटे को नितिन गडकरी की अनोखी...

सवाई माधोपुर में ऐतिहासिक दंगल: पहाड़ी बनी ‘प्राकृतिक स्टेडियम’, दर्शकों में दिखा गजब का जुनून

सवाई माधोपुर में ऐतिहासिक दंगल: पहाड़ी बनी 'प्राकृतिक स्टेडियम',...

बार एसोसिएशन पुष्कर की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न

बार एसोसिएशन पुष्कर की कार्यकारिणी बैठक सम्पन् Reported by :...