Edited By: धनंजय त्यागी
फ़रवरी 28, 2025 17:50 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
ग्रामीण जोन ने अपराधियों से बरामद कर स्वामियों को सौंपे 52 लाख के मोबाइल फोन
गाजियाबाद, ग्रामीण जोन, पुलिस कमिश्नरेट ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूटे गए करीब 52 लाख 41 हजार रुपए के कीमत के मोबाइल फोन पुलिस ने अपराधियों से बरामद कर उनके स्वामियों को सौंप दिए। पुलिस के इस काम की फोन स्वामियों ने प्रशंसा की है।
डीसीपी (ग्रामीण) एसएन तिवारी ने बताया कि गाजियाबाद के ग्रामीण जोन के अंतर्गत सभी थानों व साइबर, सर्विलांस, स्वॉट टीम ने भिन्न-भिन्न कम्पनियों के कुल 229 मोबाइल फोन बरामद बरामद किए थे। जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 52 लाख 4 1 हजार रुपये थी।
सभी थानों व साइबर/सर्विलांस/स्वॉट टीम द्वारा मोबाइल फोन की बरामदगी के लिये तकनीकी साक्ष्यों का गहन विश्लेषण किया गया। बरामद किये गये मोबाइल फोन को मोबाइल फोन के स्वामियों की पहचान कर प्रदान किये गये हैं।
थानावार बरामद मोबाइल फोन
थाना लोनी – 26
थाना ट्रोनिका सिटी – 18
थाना अंकुर विहार – 07
थाना लोनी बॉर्डर-18
थाना मसूरी – 30