Reported By: जसजीत सिंह आहूजा
Edited By: गौरव कोचर
मार्च 06, 2025 18:21 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
गोल्ड स्मगलिंग केस: एक्ट्रेस रन्या राव की पहली तस्वीर आई सामने, जमानत पर फैसला लंबित
गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार कन्नड़ एक्ट्रेस रन्या राव की हिरासत में पहली तस्वीर सामने आई है। बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पकड़ी गई रन्या की जमानत याचिका पर आर्थिक अपराध अदालत (Economic Offences Court) ने फैसला सुरक्षित रख लिया है, जिससे उनकी कानूनी स्थिति फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है।

DRI ने जताया शक, 27 बार गईं दुबई
डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने कोर्ट में बताया कि रन्या राव बीते एक साल में 27 बार दुबई की यात्रा कर चुकी हैं, जिससे उनके खिलाफ संदेह और गहरा गया है। एजेंसी ने कोर्ट से उनकी कस्टडी की मांग करते हुए कहा कि इस मामले की तह तक जाने के लिए उनकी हिरासत जरूरी है।
वकील ने उठाए सवाल, कहा- दोबारा कस्टडी क्यों?
रन्या राव के वकील ने DRI की इस मांग पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनका लैपटॉप पहले ही जब्त किया जा चुका है और एजेंसी के पास सारा डेटा मौजूद है। ऐसे में अब दोबारा कस्टडी की जरूरत क्यों पड़ी? उन्होंने इसे एजेंसी का विरोधाभासी कदम बताया।
गिरफ्तारी की पूरी कहानी
रविवार शाम को रन्या राव दुबई से बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची थीं। एयरपोर्ट पर बसवराजू नाम का एक पुलिस कांस्टेबल उनकी मदद के लिए पहले से मौजूद था। उसने रन्या को सिक्योरिटी चेक से बचाने की कोशिश की, लेकिन पहले से सतर्क DRI टीम ने उन्हें सोने की खेप के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया।
फिल्म इंडस्ट्री में हलचल, जमानत पर फैसला शुक्रवार को
रन्या राव की गिरफ्तारी के बाद फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई है। अब सबकी निगाहें शुक्रवार को आने वाले जमानत के फैसले पर टिकी हैं, जो उनके भविष्य का रुख तय करेगा।