Edited By: गौरव कोचर
मार्च 10, 2025 11:45 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
गोल्ड स्मगलिंग और ‘लैंड गिफ्ट’ कांड: एक्ट्रेस रान्या राव के पॉलिटिकल कनेक्शन का बड़ा खुलासा

गोल्ड स्मगलिंग मामले में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को लेकर नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। जांच में पता चला है कि रान्या राव के कर्नाटक की राजनीति में गहरे संबंध थे, जिसके चलते उनकी कंपनी KSIRODA इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को कर्नाटक सरकार से 12 एकड़ जमीन अलॉट की गई थी।
राजनीतिक कनेक्शन का पर्दाफाश
जांच में सामने आया है कि रान्या राव तीन कंपनियों की डायरेक्टर हैं, जिनमें से एक कंपनी को कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड (KIADB) ने जमीन आवंटित की थी। यह जमीन 2023 में तत्कालीन मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के कार्यकाल के दौरान हर्षवर्धिनी राम्या के नाम पर अलॉट की गई थी। इस मामले ने राजनीतिक गलियारों में भूचाल मचा दिया है कि कैसे एक अभिनेत्री की कंपनी को इतने कम समय में इतनी बड़ी जमीन मिल गई।

मात्र कुछ महीनों में जमीन आवंटन
रान्या राव ने अपनी कंपनी का रजिस्ट्रेशन 21 अप्रैल 2022 को कराया और 2 जनवरी 2023 को उन्हें 12 एकड़ सरकारी जमीन मिल गई। जहां बड़ी कंपनियों को ऐसी जमीन पाने में कई साल लग जाते हैं, वहीं रान्या राव की कंपनी को कुछ ही महीनों में यह प्रक्रिया पूरी हो गई।
138 करोड़ का निवेश और रोजगार का दावा
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कंपनी ने स्टील TMT बार, रॉड और अन्य संबंधित उत्पादों के निर्माण के लिए एक यूनिट स्थापित करने का प्रस्ताव दिया था। इस परियोजना में 138 करोड़ रुपये का निवेश और लगभग 160 लोगों को रोजगार देने की योजना थी।
फोन में मिले बड़े नेताओं के नंबर
जांच के दौरान, राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने रान्या राव के मोबाइल फोन और लैपटॉप से डेटा रिकवर किया। उनके फोन में कई बड़े नेताओं और पुलिस अधिकारियों के नंबर मिले हैं। इन नंबरों में वर्तमान और पूर्व सरकारों के मंत्रियों के संपर्क नंबर भी शामिल हैं।
रियल एस्टेट और कॉल डिटेल की जांच
रान्या राव के लैपटॉप में रियल एस्टेट बिजनेस से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं, जिससे और सवाल खड़े हो गए हैं। DRI अब कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) का गहन विश्लेषण कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि रान्या राव किन लोगों के साथ नियमित संपर्क में थीं।
राजनीति और ग्लैमर की साजिश?
गोल्ड स्मगलिंग और जमीन आवंटन कांड में रान्या राव की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। क्या एक्ट्रेस के राजनीतिक कनेक्शन का फायदा उठाकर जमीन का आवंटन किया गया? या फिर इसके पीछे कोई और गहरी साजिश है? इन सभी सवालों के जवाब आने वाले दिनों में जांच के बाद ही सामने आ सकेंगे।
जांच की आंच ने कई राजनीतिक चेहरों को भी कटघरे में ला खड़ा किया है। अब देखना होगा कि इस पूरे प्रकरण में रान्या राव और उनके राजनीतिक कनेक्शनों की सच्चाई क्या है।