गुरुग्रामः नवीन जयहिंद ने किया भगवान परशुराम की प्रतिमा का अनावरण

Telegraph Times
Sunil Sharma

गुरुग्राम: समाजसेवी नवीन जयहिंद ने रविवार को जिला के गांव कुकड़ौला में भगवान परशुराम की प्रतिमा का अनावरण किया। प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके उन्होंने आशीर्वाद भी लिया।

भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापना समारोह में नवीन जयहिंद ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि आज हमें भगवान परशुराम जी की प्रतिमा का अनावरण करने के सिगा हवन में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने इसके लिए समारोह आयोजित करने वाली पूरी टीम का आभार जताया। जयहिन्द ने कहा कि हम भगवान भोलेनाथ जी, परशुराम जी, बाबा खाटू श्याम जी को मानने वाले आदमी हैं। भगवान किसी जाति या धर्म विशेष के नहीं होते। वे भगवान सबके होते है। जयहिन्द ने बताया कि भगवान परशुराम जी ने अन्याय के खिलाफ फरसा उठाकर धरती से दुष्टों का नाश किया था। जिससे धरती पर रहने वाले सभी लोगों का भला हुआ था। हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और अन्याय के खिलाफ निडरता से लड़ना चाहिए।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

शीतला माता मंदिर में भव्य जागरण संपन्न, आज होगी पूजा-अर्चना

शीतला माता मंदिर में भव्य जागरण संपन्न, आज होगी...