गाजा पट्टी में फिर छिड़ सकता है युद्ध

टेलीग्राफ टाइम्स संवाददाता
11 फरवरी

 

-अमेरिका और इजराइल की नई रणनीति से हमास के तेवर कड़े, बंधकों की अगली रिहाई टालने की घोषणा की

गाजा पट्टी:गाजा पट्टी में इजराइल और आतंकवादी समूह हमास के बीच फिर लड़ाई छिड़ने के आसार हैं। हमास ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की हालिया रणनीतिक मुलाकात के बाद कड़ा संदेश दिया है। हमास ने सोमवार को कहा कि वह शनिवार को होने वाली बंधकों की रिहाई को फिलहाल स्थगित कर रहा है।

द टाइम्स ऑफ इजराइल समाचार पत्र की खबर के अनुसार, हमास के सैन्य विंग के प्रवक्ता हुदैफा काहलौत उर्फ अबू ओबेदा ने कहा कि इजराइल ने तीन हफ्तों में समझौते के तहत अपने दायित्वों को पूरा नहीं किया है। इजराइल के रक्षा बल गाजा में मानवीय सहायता के प्रवाह में बाधा डाल रहे हैं। गाजा पट्टी के उत्तर में लौटने वाले फिलिस्तीनियों को निशाना बना रहे हैं।

ओबेदा ने चेतावनी दी है कि फिलहाल 73 बंधकों की रिहाई अगली सूचना तक स्थगित की जा रही है। उल्लेखनीय है कि हमास ने सात अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजराइल से 251 लोगों को बंधक बनाया था। उनमें से 178 को अब तक हुए समझौते के तहत रिहा किया जा चुका है।

हमास प्रवक्ता ओबेदा ने कहा कि समझौते के तहत 73 बंधकों में से कुछ को 15 फरवरी को रिहा किया जाना था। इजराइल के बदले रुख की वजह से ऐसा करना मुश्किल है।

आतंकवादी समूह ने एक अलग बयान में कहा कि अगर इजराइल समझौते का उल्लंघन करना बंद कर देता है तो वह मध्यस्थों से किए गए वादे के तहत बंधकों की समय पर रिहाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।

हमास की इस घोषणा के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सुरक्षा कैबिनेट की बैठक आहूत की है। इस बीच रक्षामंत्री ने सेना को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया। सीएनएन की खबर के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास की प्रतिक्रिया के बाद इजराइल से कहा कि वह युद्धविराम समझौते को रद्द कर दे। ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर हमास शनिवार को बंधकों को रिहा नहीं कर सकता तो संघर्ष विराम जारी रखने का कोई मतलब नहीं। अगर दोपहर 12 बजे तक बंधकों को रिहा नहीं किया जाता तो गाजा पट्टी को नरक बना दिया जाएगा। ट्रंप ने इस बात पर संदेह व्यक्त किया कि रिहाई के लिए कई बंधक अभी भी जीवित है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “मुझे लगता है कि बहुत से बंधक मर चुके हैं।”

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Edited By : Vijay Temani मार्च 16, 2025 11:58 IST टेलीग्राफ...

राजस्थान पुलिसकर्मियों का होली बहिष्कार: वेतन विसंगति और डीपीसी को लेकर नाराजगी

राजस्थान पुलिसकर्मियों का होली बहिष्कार: वेतन विसंगति और डीपीसी...