Written By: धनंजय त्यागी
27 फ़रवरी 2025 14:31 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
“गांधी परिवार की ओर से कुंभ में मैंने लगाया आस्था का गोता” – अजय राय
प्रयागराज: महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर महाकुंभ का बुधवार को समापन हुआ, जिसमें 66 श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र स्नान किया। हालांकि, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के स्नान न करने को लेकर सवाल उठे। इस पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने खुद गांधी परिवार और कांग्रेस की ओर से कुंभ में डुबकी लगाई और देश की मंगलकामना की प्रार्थना की।
उन्होंने कहा, “महाकुंभ एक महापर्व है, इसे राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए। यह आस्था का सवाल है और हम सभी इससे जुड़े हुए हैं।”
राहुल-प्रियंका की अनुपस्थिति पर उठे सवाल
राहुल और प्रियंका गांधी के कुंभ स्नान न करने को लेकर राजनीतिक चर्चाएं गर्म रहीं, जबकि अन्य दलों के कई बड़े नेता संगम में स्नान कर चुके थे। अजय राय ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि यह व्यक्तिगत आस्था का विषय है और इसे राजनीति से दूर रखना चाहिए।
महाशिवरात्रि पर कुंभ समापन
महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं ने संगम स्नान कर पुण्य अर्जित किया। धार्मिक अनुष्ठानों और संतों के प्रवचनों के साथ पूरे वातावरण में भक्ति का भाव बना रहा।