गर्मी में मूक पक्षियों के लिए एनिमल केयर सोसाइटी ने शुरू किया परिंडे बांधने का अभियान
सैकड़ों परिंडे बांधकर आमजन को भी जोड़ा जा रहा है सेवा कार्य से
Written By: सुनील शर्मा अप्रैल 11, 2025 20:35 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
(रिपोर्ट: हरिप्रसाद शर्मा, पुष्कर/अजमेर)
गर्मी के भीषण प्रकोप को देखते हुए पुष्कर क्षेत्र में एनिमल केयर सोसाइटी ने मूक पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए एक सराहनीय कदम उठाया है। सोसाइटी ने शहर के विभिन्न स्थानों पर पेड़ों पर परिंडे बांधने का कार्य प्रारंभ कर दिया है, जिससे पक्षियों को राहत मिल सके।
एनिमल केयर सोसाइटी के अध्यक्ष हेमंत रायता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान प्रतिवर्ष गर्मियों में चलाया जाता है और अब तक हजारों परिंडे लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस बार भी सोसाइटी की टीम द्वारा जगह-जगह जाकर परिंडे बांधे जा रहे हैं और आमजन को भी इस पुण्य कार्य में भागीदारी के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
निःशुल्क वितरण और जनसहभागिता:
हेमंत रायता ने बताया कि पक्षियों की सेवा हेतु इच्छुक लोग सोसाइटी से संपर्क कर निःशुल्क परिंडे प्राप्त कर सकते हैं। उन्हें यह परिंडे घर, गली, मोहल्ले या ऐसे स्थानों पर लगाने के लिए दिए जा रहे हैं जहां पक्षियों के लिए पानी व दाने की व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा, जरूरत पड़ने पर सोसाइटी स्वयं उन स्थानों पर जाकर परिंडे लगवाने में सहयोग करती है।
जानवरों के लिए रेस्क्यू सेवा भी जारी:
एनिमल केयर सोसाइटी का कार्य केवल पक्षियों तक ही सीमित नहीं है। संस्था बीमार या घायल गोवंश एवं अन्य पशुओं को एम्बुलेंस के माध्यम से रेस्क्यू कर उपचार हेतु गोशालाओं में पहुंचाती है। यह सेवा क्षेत्र में पशु कल्याण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।
समाजसेवा का संदेश:
हेमंत रायता ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि गर्मियों के इस मौसम में हर नागरिक को अपने घर या आसपास पानी की एक छोटी सी व्यवस्था पक्षियों के लिए अवश्य करनी चाहिए। यह एक छोटा कदम, हजारों मूक प्राणियों की जान बचाने में मदद कर सकता है।
एनिमल केयर सोसाइटी के इस प्रयास की क्षेत्र में सराहना हो रही है और लगातार लोग इस अभियान से जुड़कर पर्यावरण व जीव रक्षा के इस कार्य में भागीदारी निभा रहे हैं।