गया कुंड पर उमड़ा आस्था का सैलाब, चौथ मंगलवार को विशेष स्नान
Edited By : हरि प्रसाद शर्मा
अप्रेल 01, 2025 21:46 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
पुष्कर। धार्मिक तीर्थ नगरी पुष्कर के समीप स्थित गया कुंड पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। चौथ मंगलवार के पावन अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु पवित्र स्नान कर रहे हैं।
मान्यता है कि इस दिन गया कुंड में स्नान करने से अदृश्य पीड़ाओं और बाधाओं से मुक्ति मिलती है। तड़के सुबह से ही श्रद्धालु यहां पहुंचने लगे और विधिवत पूजा-अर्चना कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं।
पुराणों में उल्लेखित महत्व के अनुसार, चौथ मंगलवार को स्वयं गया तीर्थ यहां विराजमान होता है। जो लोग गया नहीं जा सकते, वे यहां स्नान कर गया स्नान के समान पुण्य प्राप्त करते हैं।
गया कुंड को “सुधाबाय” के नाम से भी जाना जाता है, और कई लोग इसे भूत-प्रेतों के मेले के रूप में भी मानते हैं। बावजूद इसके, श्रद्धालुओं की आस्था और विश्वास के चलते यहां विशेष भीड़ उमड़ रही है।