Edited By: गौरव कोचर
24 फ़रवरी 2025 12:30 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
गतिरोध बरकरार: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार से पूछे पांच तीखे सवाल
जयपुर: राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस के छह विधायकों के निलंबन के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी है। सोमवार को भी विधानसभा में हंगामे के आसार हैं।
टीकाराम जूली के सरकार से पांच तीखे सवाल
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर हमला बोलते हुए पांच बड़े सवाल खड़े किए:
1. इंदिरा गांधी पर टिप्पणी – सरकार के मंत्री द्वारा दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर की गई अनुचित टिप्पणी पर क्या कार्रवाई हुई?
2. विपक्ष पर कार्रवाई क्यों? – सत्ता पक्ष के मंत्री की टिप्पणी के बावजूद विपक्ष के विधायकों पर कार्रवाई क्यों हुई?
3. टिप्पणी हटाने का विकल्प – क्या मंत्री की विवादित टिप्पणी हटाकर गतिरोध टाला नहीं जा सकता था?
4. विपक्ष की अभिव्यक्ति पर रोक? – क्या विधानसभा में जनभावनाओं की अभिव्यक्ति को दबाने की कोशिश की जा रही है?
5. सरकार की भूमिका पर सवाल – सरकार ने गतिरोध खत्म करने के लिए गंभीर और सकारात्मक प्रयास क्यों नहीं किए?
विधानसभा में टकराव जारी
कांग्रेस विधायकों का विरोध प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है, और अब टीकाराम जूली के तीखे सवालों ने सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। आज की कार्यवाही में भी हंगामे की संभावना जताई जा रही है।