Telegraph Times
नरेश गुनानी
खैरथल तिजारा: खैरथल और किशनगढ़बास सहित आसपास के क्षेत्र में शनिवार रात से ही घना कोहरा छाया हुआ है। जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है वाहन सड़क पर हेडलाइट जलाकर चल रहे हैं तो वहीं सड़कों पर विजिबिलिटी भी महज 30 से 40 मीटर से भी कम रह गई है, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी कम रहा
जिससे सड़कों पर दुर्घटनाएं होने का की संभावना भी बढ़ गई है। हालांकि शनिवार की दोपहर को धूप खेलने से थोड़ी सी राहत जरूर मिली मगर शाम होते-होते रात को घना कोहरा छाया रहा। शनिवार शाम 6 बजते ही क्षेत्र में कोहरा गहराने लग गया था। रात 9 बजे बाद तो कोहरे की घनी चादर पूरे क्षेत्र पर फैल गई। रोजमर्रा के काम पर जाने वाले लोग शाम जल्दी ही अपने घर की तरफ जाते हुए नजर आए। रविवार सुबह खैरथल किशनगढ़बास रोड, अनाज मंडी, रेलवे स्टेशन व शहर सहित पूरा औद्योगिक क्षेत्र घने कोहरे की चादर से ढका हुआ है। लोग घरों से कम निकल रहे हैं शहर की दुकाने भी देरी से खुल रही है तो वहीं दुकानदार दुकान खोलने के बाद आग जलाकर अलाव ताप रहे हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए राहत यह है की सरकार ने 25 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक 12 दिन के लिए शीतकालीन अवकाश घोषित किया हुआ है जिससे बच्चों को भी स्कूल नहीं जाना पड़ रहा और ठंड से बचाव हो रहा है। वैसे तो आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं लेकिन घने कोहरे की वजह से सूरज के दर्शन नहीं हो पा रहे हैं। रविवार को पूरे दिन कमोबेश यही स्थिति रहने की संभावना बनी हुई है।