Telegraph Times
Preeti Balani
नई दिल्ली:केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को यहां ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में मिशन ओलंपिक सेल की बैठक बुलाते हुए सभी हितधारकों से खेलों में देश को आगे ले जाने के लिए अपना योगदान देने का आह्वान किया।
मंडाविया ने 2028 में लॉस एंजिल्स खेलों की तैयारी की योजनाओं पर केंद्रित बैठक में कहा, “भारत का खेल बुनियादी ढांचा और वित्त पोषण वैश्विक स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले देशों के बराबर है। ओलंपिक में पदक जीतना एक साल या छह महीने का काम नहीं है। इसके लिए पहले से अच्छी तैयारी की आवश्यकता होती है।”
बैठक में गगन नारंग, पुलेला गोपीचंद, वीरेन रसकिन्हा, अपर्णा पोपट, डॉ. सत्यपाल सिंह, प्रशांति सिंह, गायत्री मडकेकर, कमलेश मेहता, साइरस पोंचा, दीप्ति बोपैया, सिद्धार्थ शंकर, मनीषा मल्होत्रा, गौतम बढेरा, प्रेम लोचन सहित कई लोग शामिल हुए।
बैठक में देश भर के खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और प्रशासकों के साथ-साथ खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) के अधिकारी भी अपने विचार रखने के लिए एकत्रित हुए।
खेल मंत्रालय की सचिव सुजाता चतुर्वेदी ने नवगठित मिशन ओलंपिक सेल के सदस्यों और टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के नवनियुक्त सीईओ नछत्तर सिंह जोहल का परिचय कराया।
खेल मंत्री ने राष्ट्रीय खेल महासंघों, राज्य सरकारों, कॉरपोरेट घरानों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और गैर-सरकारी संगठनों के सम्मिलित प्रयासों से देश में खेल पारिस्थितिकी तंत्र को बेहतर बनाने के लिए 360 डिग्री दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया