लोकेंद्र सिंह
टेलीग्राफ टाइम्स
______________
जयपुर। खातीपुरा व्यापार मंडल द्वारा तिरुपति टावर पर 76वां गणतंत्र दिवस बहुत धूमधाम से मनाया जिसमें मुख्य अतिथि मेजर जनरल आसू सिंह जी राठौड़ ,वार्ड 38 हेरिटेज के पार्षद हेमेंद्रजी शर्मा, खातीपुरा व्यापार मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह राठौड़, महामंत्री एस. एन. जोशी, शांति नगर मंडल अध्यक्ष राकेश जी गुर्जर, जय सियाराम जी, मोहित मुदगल जी,अमितजी चोपड़ा, संदीप जी चौधरी ,हाई कोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट संजयजी वर्मा,कैप्टन बाबू सिंहजी, नरेंद्र शर्मां, रामेश्वर मीणा सहित सैकड़ो व्यापारियों ने झंडारोहण कर राष्ट्र गीत
गाया ,इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को माला दुपट्टा और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।