Edited By: लोकेंद्र सिंह शेखावत
मार्च 10, 2025 14:32 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
खाटूश्याम पदयात्रियों को किया पेयजल और मीठी लस्सी का वितरण
जयपुर।
फाल्गुन मेले में खाटूश्याम जी के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालुओं की सेवा में युथ क्लब बजरंग द्वार और रघुराज फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से पेयजल और मीठी लस्सी का वितरण किया। सीकर रोड पर लगे सेवा शिविर में 2100 पैकेट मीठी लस्सी और 2100 पैकेट पेयजल बोतलों का वितरण किया गया।
रघुराज फाउंडेशन के शैलेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि संस्थाओं द्वारा गत 4 वर्षों से फाल्गुन मेले और निर्जला एकादशी के अवसर पर इसी प्रकार सेवा कार्य का आयोजन किया जाता है। इस सेवा का उद्देश्य यात्रियों को गर्मी से राहत प्रदान करना और उनकी यात्रा को सुखद बनाना है।
इस अवसर पर युथ क्लब के संरक्षक डॉ. एन. एल. डिसानिया और अन्य पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा। सेवा कार्य में राजेंद्र सिंह तंवर, बनवारी सोनी, राजेंद्र कुमावत, सत्येंद्र नाटानी, गिरिराज शर्मा, चन्दन सिंह नाथावत, राजेश यादव, राघवेंद्र सिंह राठौड़, संदीप सोनी, अविनाश शर्मा, सीताराम चौहान, मोनू सोनी, रमेश सिंह राजपुरोहित और घनश्याम कुमावत ने सक्रिय भूमिका निभाई।
श्रद्धालुओं ने इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए आयोजकों को धन्यवाद दिया। सेवा भाव और समर्पण का यह अनूठा उदाहरण श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणादायक रहा।
जय श्री श्याम!