कॉल सेंटर और सट्टा ऐप के जरिए ठगी करने वाले पन्द्रह बदमाश गिरफ्तार

Telegraph Times
Gaurav Kochar

जयपुर:जयपुर की पश्चिम जिला पुलिस टीम ने अभियान साइबर शील्ड के तहत करधनी और झोटवाड़ा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए कॉल सेंटर और सट्टा ऐप के जरिए ठगी करने वाले गिरोह के पन्द्रह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक बाल अपचारी को भी निरूद्ध किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस को बदमाशों के पास से अस्सी बैंक खाते मिले हैं, जिसमें करोडों के लेन-देन की जानकारी होने पर सभी खातों को सीज कर दिया गया है। साथ ही पुलिस ने इनके पास से लैपटॉप, मोबाइल, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, चेकबुक, राउटर, स्वीच, नोटबुक, सिम कार्ड, चार्जर को जब्त किया गया। अब तक की जांच में करोड़ों रुपए के फ्रॉड के सबूत मिले हैं। फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि राजधानी जयपुर में चलाए रहे अभियान साइबर शील्ड के तहत करधनी और झोटवाड़ा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए कॉल सेंटर और सट्टा ऐप के जरिए ठगी करने वाले गिरोह के रामानन्द गठाला (38) निवासी पल्लु जिला हनुमानगढ़ हाल गोविंदपुरा करधनी, राजेश कुमार (30) निवासी चूरू करधनी जयपुर, अशोक कुमार वर्मा (39) निवासी पिलानी जिला झुंझुनूं हाल मुरलीपुरा जयपुर, गणेशराम (27) निवासी मारोठ जिला डीडवाना कुचामन हाल करधनी जयपुर, ग्यानाराम (22) निवासी मारोठ जिला डीडवाना कुचामन, कृष्ण कुमार (27) निवासी बुहाना जिला झुंझुनूं, पंकज (21) निवासी चहड कला जिला भिवानी (हरियाणा), राजवीर (26) निवासी बपायर कला जिला कोटा, आशीष (24) निवासी बगड़ जिला झुंझुनूं, गौरव (19) निवासी शिवानी जिला भिवानी (हरियाणा), धारासिंह (21) निवासी कुचामन जिला डीडवाना कुचामन, दिपेश (25) निवासी बुहाना जिला झुंझुनूं, विजय उर्फ बिजुराम सैन (25) निवासी निवासी मारोठस जिला डीडवाना कुचामन अंकित कुमार सोनी (23) निवासी मौलासर जिला डीडवाना कुचामन हाल करधनी जयपुर, सुनील कुमार (20) निवासी मौलासर जिला डीडवाना कुचामन को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया गया है।

अधिक मुनाफा का लालच देकर फंसाते थे ई-मित्र वालों को

पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गिरोह अलग-अलग ई-मित्र वालों को अपनी वेबसाइट के जरिए रिचार्ज, अकाउंट ओपनिंग फार्म, बैलेंस इंक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट, मनी ट्रांसफर, आधार अपडेट सम्बन्धी काम करने के लिए कॉल सेंटर के जरिए फंसाते हैं। वहीं उनकी वेबसाइट पर काम करने के बदले अधिक मुनाफे का लालच देते हैं। इसके बाद सेवा फ्री होने का कहकर जाल में फंसाते हैं।

ईमित्र वालों को कॉल करने के लिए रखते थे महिलाओं को

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित ई मित्र वालों को कॉल करने के लिए महिलाओं को रखा जाता है। यह महिलाएं अलग-अलग ई मित्र वालों को फोन करती हैं। इनको फ्री सर्विस के नाम पर कॉल करवाते हैं। उसके बाद ग्राहकों (ई मित्र संचालक) की आधार कार्ड व पैन कार्ड से आईडी बनाते हैं। ग्राहक सर्विस चालू करता है तो उसके खाते से शुरू में एक हजार रुपये काट लेते हैं। उसके बाद दो हजार रुपये सर्विस के लिए काट लेते है। इसकी वह ग्राहक को पहले जानकारी नहीं देते हैं। ग्राहक अपनी राशि रिफंड करने की कहने पर नम्बर उठाना बंद कर देते हैं। इस प्रकार फर्जी तरीके से ग्राहकों से आने वाले रुपये को फर्जी अकाउंट में मंगवा कर ठगी करते थे।

ऑनलाइन गेम, कैसीनों, तीन पत्ती और अन्य गेमों पर सट्टा खिलवाते थे

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम ने बताया कि करधनी क्षेत्र में की गई ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ कार्रवाई में आरोपित ऑनलाइन गेम, कैसीनो, तीन पत्ती और अन्य गेमों पर सट्टा खिलवाते थे। इसके लिए महादेव बुक, रेडी 118 और क्रिकेट बैट 99 साइट का इस्तेमाल किया जा रहा था। ऑनलाइन गैगिंग के सट्टे की कार्रवाई में यह सामने आया कि लोग लॅपटॉप व मोबाईल महादेव बुक जुआ सट्टे को रेड्डी 118 नाम से आईडी से लोगो को ऑनलाइन गेमिंग, कैसीनो, तीन पत्ती, व अन्य सभी गेमों अलग अलग साइट जिसमें क्रिकबेट99 जैसी कई ऑनलाइन साईटो पर ग्राहकों को ऑनलाइन खिलवाते है।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

शीतला माता मंदिर में भव्य जागरण संपन्न, आज होगी पूजा-अर्चना

शीतला माता मंदिर में भव्य जागरण संपन्न, आज होगी...