Telegraph Times
Preeti Balani
जयपुर:पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, क्रमांक 07, जयपुर में केंद्रीय विद्यालय संगठन का 6 2वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य प्रदीप चौधरी ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष कुमार, कमान्डेंट, केन्द्रीय औधोगिक सुरक्षा बल, 8वीं रिजर्व बटालियन एवं अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति का हरित स्वागत किया। सबसे पहले मुख्य अतिथि ने सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें लोक नृत्म, लघु नाटिका, देशभक्ति नृत्य और समूह गीत भारत का स्वर्णिम गौरव केंद्रीय विद्यालय लाएगा….. की प्रस्तुतियां दीं गईं। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में देश के विकास में केंद्रीय विद्यालयों के योगदान को महत्वपूर्ण बताया जिसने पूरे देश में शिक्षा के गुणात्मक सुधार के लिए कार्य किया है। उन्होंने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 07, जयपुर के सर्वांगीण विकास पर चर्चा की एवं बच्चों और शिक्षकों की उपलब्धियों और प्रयासों की सराहना की।
केंद्रीय विद्यालय संगठन के स्थापना दिवस पर विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप चौधरी ने कहा की 1963 में प्रारंभ हुए केंद्रीय विद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में आज अपनी विशिष्ट पहचान बना ली है। संगठन के 1254 केंद्रीय विद्यालयों में 15 लाख से अधिक बच्चे पढ़ रहे हैं। प्राचार्य ने कहा कि संगठन ने सदैव विद्यार्थियों के समग्र विकास को ध्यान में रखकर काम किया है, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं को स्कूल शिक्षा में लागू करने में भी केंद्रीय विद्यालय संगठन अग्रणी भूमिका निभा रहा है और अपनी उच्च सेवाएं देकर सीबीएसई बोर्ड के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम और खेलकूद प्रतियोगिताओं में देश में अग्रणी स्थान बनाकर कार्यरत हैं। इसके नवाचार और गुणात्मक शिक्षा के कारण आज केंद्रीय विद्यालय संगठन एक ब्रांड के रूप में स्थापित हो गया है जिसके कारण इस विद्यालय के हर कर्मचारी और छात्र को अपने इस संगठन पर नाज़ है। उन्होंने कहा कि आइए, हम सब मिलकर इसे अग्रणी बनाने में अपना योगदान दें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकजन सहित समस्त छात्र-छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा ।