किशनगढ़ बास में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा चेटीचण्ड महोत्सव
Edited By : नरेश गुनानी
मार्च 28, 2025 10:33 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
किशनगढ़ बास: पूज्य सिंधी पंचायत के मुखी श्री गोकुलदास मृगवानी, पूज्य बहराणा मंडल के बाबा साहिब बाबूलाल चन्दनानी, एवं सिंधी समाज के प्रवक्ता सुनील बत्रा व संजय बजाज ने बताया कि 30 मार्च 2025, रविवार को संत कंवर राम हरि मंदिर, किशनगढ़ बास में चेटीचण्ड महोत्सव बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा।
भगवान झूलेलाल की जयंती पर विशेष आयोजन
चेटीचण्ड सिंधी समाज का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे भगवान झूलेलाल की जयंती के रूप में मनाया जाता है। चैत्र माह की चंद्र तिथि को मनाया जाने वाला यह पर्व वरुण देव के अवतार भगवान झूलेलाल की भक्ति में समर्पित होता है। इस दिन सिंधी समाज के लोग विशेष पूजा-पाठ, भजन-कीर्तन और शोभायात्रा का आयोजन करते हैं। भारत ही नहीं, बल्कि विश्वभर में बसे सिंधी समुदाय द्वारा भी यह पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाता है।

कार्यक्रम का विस्तृत विवरण
30 मार्च 2025 (रविवार) को दिनभर विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन होंगे:
✅ प्रभात फेरी: सुबह 5:15 बजे (संत कंवर राम हरि मंदिर से शुभारंभ)
✅ मूर्ति स्नान: 9:15 बजे
✅ झंडा रोहण एवं सत्संग: 10:15 बजे (संत साईं लाल भगत जी मोठुका का प्रवचन)
✅ आम भंडारा: 12:15 बजे
✅ पूज्य बहराणा साहिब: शाम 5:15 बजे
✅ शोभायात्रा: नगर में भव्य झांकियों के साथ निकाली जाएगी
✅ पल्लव एवं समापन: रात्रि 9:30 बजे
इस विशेष अवसर पर सिंधी समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे और समाज के सदस्य अपनी सेवाएं देंगे।