नरेश गुनानी खैरथल तिजारा
टेलीग्राफ टाइम्स
29 जनवरी
__________
डॉक्टरों की गैरहाजिरी और गंदगी पर जमकर फटकार, नोटिस जारी
किशनगढ़बास: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की लेटलतीफी और अव्यवस्था से मरीजों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए एसडीएम मनीष कुमार जाटव ने बुधवार को अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ गैरहाजिर पाए गए, जिस पर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. सतीश यादव को अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने ओपीडी, डिलीवरी कक्ष, महिला एवं पुरुष वार्ड, दवा वितरण केंद्र, जांच केंद्र और इमरजेंसी वार्ड का जायजा लिया। अस्पताल में फैली गंदगी को देखकर उन्होंने सख्त लहजे में फटकार लगाई और सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान के आदेश दिए।
अस्पताल में मिले विधायक, एमआरएस बैठक के दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान संयोगवश विधायक दीपचंद खेरिया भी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे थे। एसडीएम ने उनसे मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछी और अस्पताल की स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने जल्द ही एमआरएस (रोगी कल्याण समिति) की बैठक बुलाने के निर्देश दिए, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के अहम फैसले लिए जा सकें
हड़कंप में अस्पताल मौजूद रहे अधिकारी
एसडीएम की इस सख्त कार्रवाई से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. सतीश यादव, डॉ. सुरेश पाटोदिया, डॉ. निशांत गौड़, मेल नर्स सतपाल चौधरी सहित अन्य मेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहा।