किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान: ‘पर्ची ऊपर से आ गई, समझ सकते हैं क्या हुआ’
Reported by : सत्यनारायण
Edited By : नरेश गुनानी
मार्च 30, 2025 20 :43 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
सवाई माधोपुर, राजस्थान: राजस्थान की राजनीति में अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए पहचाने जाने वाले किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर बड़ा बयान देकर सियासी हलचल मचा दी है। रविवार को सवाई माधोपुर में मीणा समाज द्वारा आयोजित मत्स्य जयंती और होली मिलन समारोह के दौरान उन्होंने अपने चुनावी संघर्ष और मंत्री पद से जुड़े घटनाक्रम को लेकर खुलकर बात की।
‘गणेश जी की रही मेहरबानी’
किरोड़ी लाल मीणा ने अपने संबोधन में कहा, ‘मैं पिछले 45 सालों से चुनाव लड़ रहा हूँ, लेकिन जब भी सवाई माधोपुर से चुनाव लड़ा और जीता, तब-तब गणेश जी की विशेष मेहरबानी रही और मैं मंत्री बना।’ उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान कई शक्तियां उन्हें हराने के लिए काम कर रही थीं, लेकिन सवाई माधोपुर की जनता ने उन्हें जीत दिलाकर उनकी लाज रखी।
‘पर्ची ऊपर से आ गई, समझ सकते हैं क्या हुआ’
अपने इस्तीफे को लेकर किरोड़ी लाल मीणा ने इशारों में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘आप लोगों ने मुझे जी-जान से जिताया, लेकिन पर्ची ऊपर से आ गई, तो मैं भी क्या करता? आप समझ सकते हैं, क्या हुआ। मैंने मंत्री बनने के तुरंत बाद ही अपना इस्तीफा दे दिया था। 9 महीने से अधिक हो गए, लेकिन अब तक मेरा इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया। अब ऊपर से आदेश आया है कि मैं काम करूं, तो अब मैं काम करूंगा।’
‘मैं समाज के लिए तत्पर हूं’
उन्होंने कहा कि समाज ने उन्हें बहुत कुछ दिया है और वे समाज के लिए हरसंभव तत्पर हैं। उन्होंने कहा, ‘अब मैं कृषि विभाग की तस्वीर बदलने का काम करूंगा और प्रदेश के किसानों को कृषि योजनाओं का पूरा लाभ दिलाने का प्रयास करूंगा। कृषि के क्षेत्र में राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने के लिए किसानों को उन्नत तकनीकों से जोड़ा जाएगा।’
किसानों के लिए 11 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा
कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने व्यक्तिगत रूप से 11 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। उन्होंने जयपुर बस्सी क्षेत्र के उच्च उत्पादकता वाले किसानों के खेतों का भ्रमण कराने का आश्वासन दिया और सवाई माधोपुर जिले के किसानों को अन्य राज्यों की उन्नत कृषि तकनीकों से अवगत कराने के लिए अधिकारियों से सहयोग की अपील की।
राजनीतिक हलचल तेज
किरोड़ी लाल मीणा के इस बयान से राजस्थान की राजनीति में एक नई बहस छिड़ गई है। उनके बयान को लेकर सियासी गलियारों में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। उनका यह बयान क्या राजनीतिक असंतोष का संकेत है या आगे कोई बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम होने वाला है, यह देखने वाली बात होगी।