“कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा का बड़ा बयान – ‘पार्टी से नाराज़ हूं, अब भाजपा वालों का इलाज ज़रूरी'”
Written By: नरेश गुनानी
अप्रैल 16, 2025
जयपुर: नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट के विरोध में जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। ईडी दफ्तर के बाहर हुए इस प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कई बड़े नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा का बयान सुर्खियों में आ गया। उन्होंने कहा, “मैं अपनी पार्टी से नाराज़ हूं क्योंकि हमारी सरकार पांच साल रही लेकिन भाजपा नेताओं के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब गांधीवादी तरीका छोड़कर ईंट का जवाब पत्थर से देने का वक्त है।”
उन्होंने आगे कहा कि अगर कांग्रेस की अगली सरकार बनती है, तो भाजपा नेताओं और उन अधिकारियों का “इलाज” ज़रूरी होगा जो सरकार में रहते हुए भी विपक्ष की तरह व्यवहार कर रहे हैं। इंदिरा ने यह भी कहा, “अगर किसी को भाजपा अच्छी लगती है तो उसे कांग्रेस में रहने का कोई हक नहीं।”
वहीं कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ ने तंज कसते हुए कहा, “ये तो कन्यादान है, अगर 100 रुपए का लिफाफा दोगे तो 1 रुपए जोड़कर लौटाना ही पड़ेगा।”
इस दौरान अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “90 साल पुराने अखबार की जांच में कुछ साबित नहीं हुआ, फिर भी परेशान किया जा रहा है। चुनाव से पहले कांग्रेस के बैंक खाते बंद करना लोकतंत्र का मज़ाक है। ये पागलपन की हदें पार कर चुके हैं।”
इस प्रदर्शन ने न सिर्फ भाजपा के खिलाफ कांग्रेस के गुस्से को उजागर किया, बल्कि पार्टी के भीतर की नाराजगी भी खुलकर सामने आई।