ओडिशा वॉरियर्स बनी ऐतिहासिक महिला हीरो हॉकी इंडिया लीग की चैंपियन

असीम अमिताव बिस्वाल
टेलीग्राफ टाइम्स
26 जनवरी
________
-ओडिशा ने जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब को 2-1 से हराकर जीता उद्घाटन संस्करण का खिताब

रांची: ओडिशा वॉरियर्स ने जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब को हराकर महिला हॉकी इंडिया लीग 2024-25 का उद्घाटन संस्करण का खिताब जीत लिया है। रविवार को रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में वॉरियर्स ने सूरमा को 2-1 से हराया। रुतुजा दादासो पिसाल (20वें मिनट, 56वें मिनट) ने वॉरियर्स के लिए दोनों गोल किए, जबकि सूरमा के लिए पेनी स्क्विब (28वें मिनट) ने एकमात्र गोल किया।

ओडिशा वॉरियर्स बनाम सूरमा हॉकी क्लब फाइनल मुकाबला शुरू से ही तेज़ गति से खेला गया। हॉकी टीम ओडिशा वॉरियर्स की फ्रीके मोएस ने पहली बार गेंद को सर्कल में पहुंचाया, लेकिन सूरमा हॉकी क्लब की डिफेंस ने उसे विफल कर दिया। इस दौरान, सूरमा ने धीरे-धीरे बॉल पज़ेशन पर पकड़ बनानी शुरू की। पहला क्वार्टर गोलरहित समाप्त हुआ। हालांकि, वॉरियर्स की नेहा ने रुतुजा पिसाल को गोल के सामने पास दिया, लेकिन सूरमा की अनुभवी गोलकीपर सविता ने शानदार बचाव कर लिया।

दूसरे क्वार्टर में मिडफील्ड में टक्कर जारी रही, लेकिन विक्टोरिया सॉज़े के पास का डिफ्लेक्शन अचानक हाई हो गया, जिसका फायदा उठाते हुए रुतुजा पिसाल ने इसे सविता के ऊपर से नेट में डालकर वॉरियर्स को (1-0) बढ़त दिला दी। सूरमा ने बराबरी के लिए दबाव बनाया और क्वार्टर खत्म होने से दो मिनट पहले दूसरा पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किया। पेनी स्क्विब ने बेहतरीन ड्रैग फ्लिक के जरिए वॉरियर्स की गोलकीपर जोसेलिन बार्टूम को छकाते हुए स्कोर 1-1 कर दिया।

तीसरा क्वार्टर शुरू होते ही सूरमा ने आक्रामक खेल दिखाया। शार्लेट एंगलबर्ट और ओलिविया शैनन ने कई बार वॉरियर्स की गोलकीपर जोसेलिन बार्टूम को चकमा देने का प्रयास किया। सूरमा को पांच मिनट के अंदर पेनल्टी कॉर्नर भी मिला, लेकिन ज्योति का शॉट डिफेंडर्स ने आसानी से रोक लिया। वॉरियर्स ने इसके बाद मैच पर पकड़ बनाने की कोशिश की, लेकिन तीसरा क्वार्टर भी बिना किसी गोल के समाप्त हुआ।

आखिरी क्वार्टर में दोनों टीमें संभलकर खेल रही थीं। मैच के अंतिम आठ मिनटों में वॉरियर्स को पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन नेहा का शॉट गोल से ऊपर चला गया। जल्द ही, एक काउंटर अटैक के दौरान रुतुजा पिसाल को सर्कल में ढीली गेंद मिली, जिसे उन्होंने सविता के पैरों के बीच से गोलपोस्ट में पहुंचाकर ओडिशा को 2-1 से फिर बढ़त दिला दी।

इसके बाद, वॉरियर्स को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन यिब्बी जैनसेन का शॉट आसानी से रोक लिया गया। अंतिम मिनटों में सूरमा ने बराबरी की पूरी कोशिश की, लेकिन वॉरियर्स ने अपनी डिफेंस को मजबूती से खड़ा रखा और 2-1 से ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली।

इस जीत के साथ ओडिशा वॉरियर्स पहली महिला हॉकी इंडिया लीग चैंपियन बन गईं। सूरमा हॉकी क्लब के लिए यह हार निराशाजनक रही, लेकिन उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Edited By : Vijay Temani मार्च 16, 2025 11:58 IST टेलीग्राफ...

राजस्थान पुलिसकर्मियों का होली बहिष्कार: वेतन विसंगति और डीपीसी को लेकर नाराजगी

राजस्थान पुलिसकर्मियों का होली बहिष्कार: वेतन विसंगति और डीपीसी...