लोकेंद्र सिंह शेखावत
टेलीग्राफ टाइम्स
3 फरवरी
जयपुर/मुंबई। जर्मनी की प्रतिष्ठित लक्ज़री कार निर्माता ऑडी ने भारत में अपनी दमदार एसयूवी ऑडी आरएसक्यू 8 परफॉर्मेंस की बुकिंग शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक इसे ऑडी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट या ‘मायऑडी कनेक्ट’ ऐप के जरिए 5 लाख रुपये की शुरुआती राशि पर बुक कर सकते हैं।
बेहतरीन परफॉर्मेंस और दमदार इंजन
नई ऑडी आरएसक्यू 8 परफॉर्मेंस अपने सेगमेंट में सबसे ताकतवर एसयूवी में से एक है। इसमें 4.0 लीटर वी8 टीएफएसआई इंजन दिया गया है, जो 640 एचपी की पावर और 850 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार सिर्फ 3.6 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। वैकल्पिक पैकेज के साथ इसकी अधिकतम गति 305 किमी/घंटा तक जा सकती है।
ऑडी इंडिया प्रमुख का बयान
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा,
“नई ऑडी आरएसक्यू 8 परफॉर्मेंस बेहतरीन इंजीनियरिंग और अत्याधुनिक तकनीक का उत्कृष्ट उदाहरण है। यह कार ताकत और रोजमर्रा की उपयोगिता का परफेक्ट संतुलन प्रदान करती है। इसका आकर्षक डिजाइन और दमदार ड्राइविंग अनुभव परफॉर्मेंस के दीवानों को जरूर पसंद आएगा। इस एसयूवी में ऑडी की सबसे शक्तिशाली तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह एक रोमांचक ड्राइविंग अनुभव प्रदान करती है। हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि इसकी बुकिंग अब शुरू हो चुकी है। चूंकि इसकी उपलब्धता सीमित है, इसलिए परफॉर्मेंस कार के शौकीनों को जल्द से जल्द अपनी बुकिंग करा लेनी चाहिए।”
बुकिंग और उपलब्धता
नई ऑडी आरएसक्यू 8 परफॉर्मेंस की बुकिंग अब शुरू हो चुकी है और यह जल्द ही भारतीय सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। सीमित संख्या में उपलब्ध इस हाई-परफॉर्मेंस एसयूवी को खरीदने के इच्छुक ग्राहक ऑडी इंडिया की वेबसाइट या ‘मायऑडी कनेक्ट’ ऐप से बुकिंग कर सकते हैं।