एसकेआईटी में विद्यार्थियों को मिला बैंक ऑफ बड़ौदा अचीवर्स अवार्ड
Edited By: लोकेंद्र सिंह शेखावत
मार्च 21, 2025 18:05 IST
टेलीग्राफ टाइम्स
जयपुर। स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट एंड ग्रामोत्थान (एसकेआईटी) में बैंक ऑफ बड़ौदा अचीवर्स अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
अवार्ड विजेताओं की उपलब्धियां
कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के तुषार कुमार साहू को एकेडमिक्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अचीवर्स अवार्ड प्रदान किया गया।
कंप्यूटर साइंस (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) डिपार्टमेंट की आरवि शर्मा को ऑल राउंडर अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कंप्यूटर साइंस (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) डिपार्टमेंट के ही रोहित राव को स्पोर्ट्स अचीवर्स अवार्ड से नवाजा गया।
सम्मान समारोह में विशेष अतिथियों की उपस्थिति
यह पुरस्कार बैंक ऑफ बड़ौदा के एजीएम आर. ए. पालीवाल, बैंक प्रतिनिधि दरवेश कुमार और पंकज मीणा द्वारा प्रदान किए गए।
संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर एसकेआईटी के डायरेक्टर एकेडमिक्स डॉ. एस.एल. सुराणा, डॉ. आर.के. जैन, हेड स्टूडेंट अफेयर्स डॉ. संगीता व्यास, डॉ. स्वाति जोशी, कैलाश सोनी और डॉ. चंदन भी उपस्थित रहे।
विद्यार्थियों में हर्ष और गर्व
इस सम्मान समारोह ने विद्यार्थियों में उत्साह और प्रेरणा का संचार किया। सम्मानित छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और परिजनों को दिया। बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के शैक्षणिक और सहशैक्षणिक विकास को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम है।